Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे क्रिकेट के भविष्य की चर्चा में कूदे स्टीव वॉ, कहा- प्रासंगिक रहेगा क्योंकि ओलंपिक आ रहा

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 09:53 PM (IST)

    वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर छिड़ी बहस के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि इस प्रारूप का महत्व कभी खत्म नहीं होगा क्योंकि विश्व कप क्रिकेट का ओलंपिक है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप वनडे क्रिकेट के लिए अहम है। यह ओलंपिक की ही तरह है। हर चार साल में विश्व कप खेलना। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी।

    Hero Image
    वनडे क्रिकेट के भविष्य की चर्चा में कूदे स्टीव वॉ। फाइल फोटो

     मैड्रिड, प्रेट्र। वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर छिड़ी बहस के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि इस प्रारूप का महत्व कभी खत्म नहीं होगा, क्योंकि विश्व कप क्रिकेट का ओलंपिक है। लारेस विश्व खेल पुरस्कार से इतर यहां बातचीत में वॉ ने कहा कि छोटे प्रारूपों के दबाव के बावजूद वनडे क्रिकेट बना रहेगा और यह 2023 विश्व कप की व्यूअरशिप से साबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हर किसी को लगता है कि वनडे क्रिकेट नहीं बचेगा, लेकिन वर्ल्ड कप है ना जिसकी रेटिंग काफी ऊंची है और उसे लोग पसंद करते हैं। विश्व कप के बाद फिर इसमें रूचि कम हो जाती है और फिर बढ़ती है। यही हालात रहते हैं। वॉ ने कहा कि हम इस समय तीनों प्रारूपों में जैसे तैसे संतुलन देख रहे हैं। फिर टी-10 का भी दबाव है, जिससे चार प्रारूप हो सकते हैं। पता नहीं कैसे चलेगा लेकिन अभी तो चल रहा है।

    वनडे क्रिकेट अहम

    उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप वनडे क्रिकेट के लिए अहम है। यह ओलंपिक की ही तरह है। हर चार साल में विश्व कप खेलना। लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक में सौ से अधिक साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। सभी टेस्ट खिलाड़ियों के लिए समान मैच फीस की वकालत करते हुए वॉ ने कहा कि टेस्ट मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को समान पैसा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी कोई नहीं सुनता, लेकिन मैंने 1999 में एक लेख में यह बात कही थी। टेस्ट मैच में मैच फीस समान होनी चाहिए।

    यूथ एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में छह भारतीय

    रूद्राक्ष सिंह खाइदेम (46 किलो ) समेत भारत के सभी छह मुक्केबाज बुधवार को एशियाई अंडर 15 और अंडर 17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए। रूद्राक्ष ने किर्गीस्तान के ऐदार मुसाएव को 3-0 से हराया। लड़कों के अंडर 15 वर्ग में हरसिल (37 किलो) और संचित जयानी (49 किलो) ने 5-0 से जीत दर्ज की। संस्कार विनोद अतराम (35 किलो) ने 4-1 से मुकाबला जीता।

    परीक्षित बलहारा (40 किलो) ने मंगोलिया के अखमितखान नूरसलियेम को 3-2 से मात दी। लड़कियों के अंडर 15 वर्ग में मिल्की मेनाम (43 किलो) ने कजाखस्तान की येलदाना अब्दीगनी को 5-0 से हराया।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: सिडनी में सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक पारी से प्रेरणा लें विराट कोहली, टेंशन हो जाएगी खत्‍म!

    comedy show banner
    comedy show banner