SRH vs RR Qualifier-2 Highlights: केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाएगा फाइनल, राजस्थान का हार के साथ सफर समाप्त
आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद ने पहले बल्लेबजी करते हुए 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान 139 रन ही बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH Vs RR LIVE Score IPL 2024: आईपीएल 2024 के दोनों फाइनलिस्टों का एलान हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। 26 मई को केकेआर के साथ मुकाबला खेलेगी।
हैदराबाद के 176 रन के जबाव में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल 42 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 56 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
स्पिनर्स ने किया कमाल
हैदराबाद की तरफ से स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। शाहबाज और अभिषेक शर्मा ने कुल 5 विकेट निकाले। शाहबाज ने तीन तो अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए। इस हार के चलते राजस्थान का सफर यहीं समाप्त हो गया
बोल्ट ने दिए झटके
आईपीएल में अपने पहले ओवर में विकेट लेने के लिए मशहूर ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में भी यही काम किया। उन्होंने पहले ओवर में अभिषेक शर्मा से तीन गेंदों पर 12 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें आउठ कर दिया। राहुल त्रिपाठी ने कुछ हाथ दिखाए और 15 गेंदों पर 37 रन बनाए। बोल्ट ने पांचवें ओवर में उनकी पारी भी खत्म कर दी और इसी ओवर में एडेन मार्करम को आउट कर हैदराबाद को सकते में डाल दिया।
क्लासेन का अर्धशतक
इसके बाद पूरी उम्मीदें ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन से थीं। हेड को संदीप ने 34 रनों से आगे नहीं जाने दिया। लेकिन क्लासेन टिके थे और उन्होंने हैदराबाद के स्कोर को बढ़ाना जारी रखा। क्लासेन अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज टिके नहीं और आउट होते चले गए। राजस्थान की तरफ से बोल्ट ने तीन विकेट लिए। आवेश ने भी तीन विकेट झटके। संदीप को दो विकेट मिले.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया कर फाइनल में जगह बनाई। ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 गेंद पर 56 रन बनाए। शाहबाज ने तीन विकेट चटकाए।
राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट गिर गया है। टीम हार की कगार पर खड़ी है। सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंचने से कुछ ही दूरी पर खड़ी है। ध्रुव जुरेल 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 124/7
राजस्थान रॉयल्स का छठवां झटका लगा। क्रीज पर ध्रुव जुरेल और रोवमैन पॉवेल क्रीज पर हैं। जुरेल ने 24 रन बना लिए हैं। हेटमायर 4 रन बनाकर आउट हुए।
15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 102/6
राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिर चुका है। शाहबाज अहमद ने एक ही ओवर में रियान पराग और आर अश्विन को पवेलियन की राह दिखाई।
12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 80/5
राजस्थान रॉयल्स को दो बड़े झटके लगे। पहले यशस्वी जायसवाल 42 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद कप्तान संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हुए।
9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 70/3
राजस्थान रॉयल्स की पारी को कप्तान संजू और जायसवाल ने संभाल ली है। यशस्वी जायसवाल-35 रन और संजू सैमसन 8 रन बनाकर खेल रही है। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है।
7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 56/1
राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट गंवा दिया है। टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस को सफलता मिली। संजू सैमसन क्रीज पर आएं हैं।
5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 32/1, जायसवाल- 4 और सैमसन- 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस और धीमी शुरुआत की है। कोहलर और यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।
2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 13/0
हैदराबाद की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। नौवां विकेट आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों की जरूरत है।
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने शाहबाज खान को आउट कर दिया। ध्रुव जुरेल ने उनका शानदार कैच लपका। शाहबाज ने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए।
संदीप शर्मा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को आउट कर दिया। संदीप की बेहतरीन यॉर्कर का क्लासेन के पास कोई जवाब नहीं था।
हेनरिक क्लासेन ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया।
14वां ओवर लेकर आए आवेश ने आखिरी दो गेंदो ंपर दो विकेट ले लिए। पांचवीं गेंद पर नीतीश को आउट करने के बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को पवेलियन की राह दिखाई. अपने अगले ओवर में आवेश हैट्रिक पर होंगे। 14 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 16 ओवरों में 120 रन है।
आवेश खान ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नीतीश रेड्डी को आउट कर दिया। शॉर्ट थर्डमैन पर युजवेंद्र चहल ने उनका कैच लपका।
राजस्थान ने बेशक हैदराबाद के कई बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है लेकिन अभी क्लासेन मौजूद हैं और तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 13वें ओवर में युजवेंद्र चहल पर शानदार छक्का मारा। 13 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 116 रन है।
राजस्थान ने शतक पूरा कर लिया है। टीम की जिम्मेदारी अब क्लासेन और नीतीश रेड्डी पर है। 11 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट खोकर 102 रन हैं।
संदीप शर्मा ने हैदराबाद को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया है। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप ने हेड को अश्विन के हाथों कैच कराया। हेड ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए।
हैदराबाद की टीम 100 के करीब है। ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी इस समय मैदान पर है और राजस्थान के लिए परेशानी बनी हुई है। इस जोड़ी ने नौ ओवरों में 96 रन बना लिए हैं।
पावरप्ले खत्म हो गया। ये छह ओवर एक तरह से दोनों टीमों के नाम रहे। हैदराबाद ने अपने तूफानी अंदाज में कमी नहीं रखी तो वहीं राजस्थान की टीम विकेट निकालने में सफल रही। छह ओवरों में हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 68 रन बनाए हैं। ये तीनों विकेट बोल्ट ने लिए हैं।
एडेन मार्करम आउट हो गए हैं। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने उन्हें चहल के हाथों कैच कराया। पांच ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन है।
ट्रेंट बोल्ट द्वारा फेंके जा रहे पांचवें ओवर की तूफानी शुरुआत करने वाले राहुल त्रिपाठी इस ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। बोल्ट ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बाउंसर फेकी जिसे त्रिपाठी ने थर्डमैन के पास से खेलना चाहा लेकिन चहल के हाथों में कैच दे बैठे। उन्होंने 15 गेंदों पर 37 रन बनाए।
तीसरा ओवर लेकर आए अश्विन को राहुल त्रिपाठी ने अपना शिकार बना लिया। उन्होंने इस ओवर में एक चौके और एक छक्के सहित कुल 16 रन बटोरे। चार ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 45 रन है।
तीसरा ओवर लेकर आए बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ छह रन ही दिए। राहुल त्रिपाठी ने उनके ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारा। तीन ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट खोकर 29 रन है।
हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने अभिषेक को आउट कर दिया। बोल्ट की छोटी गेंद अभिषेक के बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और पाइंट पर टॉम काडमोर ने उनका कैच लपका। एक ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट खोकर 13 रन है।
राजस्थान और हैदराबाद के बीच दूसरा क्वालिफायर शुरू हो गया है। हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर है। राजस्थान की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट डाल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर काडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पावेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेन उनादकट, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हैदराबाद की टीम में प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। जयदेव उनादकट और एडेन मार्करम की टीम में एंट्री हुई है।
पहले क्वालिफायर में मात खाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात देने वाली राजस्थान रॉयल्स के बीज आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा देंगी।