Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs LSG: Sanvir Singh ने ‘स्पाइडर मैन’ की तरह लपका मार्कस स्टोइनिस का अद्भुत कैच; अंपायर के फैसले ने बैटर को किया नाखुश

    Updated: Wed, 08 May 2024 09:13 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ के खिलाफ शानदार फील्डिंग करती हुई नजर आ रही है। हैदराबाद की टीम के सनवीर सिंह ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का गजब का कैच लपका। इस दौरान मार्कस 5 गेंद पर केवल 3 रन ही बना सके। सनवीर का कैच देख हर कोई हैरान रह गया।

    Hero Image
    Sanvir Singh ने लपका मार्कस स्टोइनिस का गजब का कैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हो रही है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फैसला लखनऊ टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही। 13 रन के स्कोर पर ओपनर क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला विकेट लखनऊ ने गंवाया।

    फिर उसके बाद दूसरा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा। हैदराबाद की टीम की फील्डिंग कमाल की दिखी। हैदराबाद की तरफ से सनवीर सिंह ने शानदार फील्डिंग करते हुए मार्कस स्टोइनिस का गजब का कैच लपका। इस कैच को देख हर कोई हैरान रह गया।

    Sanvir Singh ने लपका मार्कस स्टोइनिस का गजब का कैच

    दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के पांचवें ओवर में हैदराबाद टीम के सनवीर सिंह ने मार्कस स्टोइनिस का अद्भुत कैच लपका। भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में सनवीर ने शानदार डाइव लगाकर ऑस्ट्रेलिया के बैटर को पवेलियन भेजा।

    क्विंटन का रेड्डी ने गजब का कैच लपका और इसके बाद बेहतरीन कैच लेने का सिलसिला जारी रहा, जब सनवीर सिंह ने मार्कस का शानदार कैच लपका। पांचवां ओवर डालने आए भुवनेश्वर की दूसरी गेंद पर मार्कस एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सनवीर सिंह को अपना कैच थमा बैठे।

    मिड विकेट पर खड़े समीर सिंह ने शानदार डाइव लगाकर जमीन छूने वाली गेंद को पकड़ लिया। सनवीर का ये कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया। मार्कस भी खुद हैरान नजर आए और वह अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे।

    यहां देखें VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner