SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं, समझिए क्या है पिच की कहानी
हैदराबाद की पिच की बात करें तो यहां की विकेट काफी सपाट होती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है तो इस विकेट से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। गौरतलब है कि यहां की पिच पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर्स ही झटक कर ले जाते हैं।

नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल अंक तालिका में 5वें पायदान पर मौजूद लखनऊ की निगाहें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी। वहीं, इस सीजन खराब परफॉर्मेंस से जूझ रही 'ऑरेंज आर्मी' की कोशिश होगी की दो प्वाइंट हासिल करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की आस को जिंदा रखा जाए।
बता दें कि फिलहाल लखनऊ टीम 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद 8 प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर है। हैदराबाद ने खेले अपने पिछले मैच में राजस्थान को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं, लखनऊ को पिछले मैच में गुजरात से 56 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
इस विकेट पर जमकर बरसते हैं रन
हैदराबाद की पिच की बात करें तो यहां की विकेट काफी सपाट होती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है तो इस विकेट से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। गौरतलब है कि यहां की पिच पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर्स ही झटक कर ले जाते हैं। इस विकेट पर किसी भी लक्ष्य को हासिल करना अन्य मैदानों की अपेक्षा में आसान माना जाता है। इस स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।