SRH vs GT Highlights: बारिश की वजह से मैच रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम
SRH vs GT Updates: आईपीएल 2024 के 66वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना था। बारिश के चलते मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटा गया। इसके साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH vs GT Updates: आईपीएल 2024 का 66वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंने वाली तीसरी टीम बन गई। बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांटा गया।
गुजरात टाइंटस को अपने आखिरी मुकाबले में भी निराशा का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते रद्द हुए मैच से दिल्ली और लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। 18 मई को चेन्नई और बेंगलुरु का मैच महत्वपूर्ण हो गया है।
SRH vs GT Live Updates:
हैदराबाद में हुई बारिश चलते मैच रद्द कर दिया गया। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद को एक-एक अंक दिया गया। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी बनी।
अंपायर नंद किशोर और विरेंद्र शर्मा छाता लेकर मैदान के पास आए हैं और ग्राउंड स्टाफ़ से कुछ बात कर रहे हैं।
बूंदाबांदी जारी है और कवर्स मैदान पर मौजूद हैं, लेकिन पूरे ग्राउंड को नहीं ढका गया है। बाउंड्री लाइन के समीप लगातार हो रही बारिश से मैदान गीला होने की पूरी संभावना है और उसे सूखाने में समय लग सकता है। यह करीब-करीब तय लग रहा है कि यह मैच 20-20 ओवर का नहीं हो पाएगा।
हैदराबाद में एक फिर बारिश ने दखल दे दिया है। कवर्स फिर से लगा लिए गए हैं। बारिश काफी तेज हो रही है और पूरे ओवर का मैच होने के लिए कटऑफ टाइम 8.35 है। जबकि पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम 10.56 है।
पिच का कवर भी हटा लिया गया है अब। हालांकि, टॉस को लेकर कोई अपडेट नहीं है अभी तक। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं।
हैदराबाद में बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं। होने की संभावना जताई जा रही है।
भुवनेश्वर कुमार के नाम टी20 क्रिकेट में इस समय 299 विकेट हैं। 300 विकेट लेने पर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
दोनों टीमों के कप्तान मैच ऑफिशियल से चर्चा कर रहे हैं। गुजरात का पिछला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। हैदराबाद के लिए भी यह मैच अधिक महत्वपूर्ण है।
फिलहाल अच्छी खबर नहीं है। बारिश हो रही है और कवर्स भी लगे हुए हैं। टॉस में देरी होने की पूरी संभावना है।
हैदराबाद और गुजरात के मैच पर बारिश का साया है। आसान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।