SRH vs DC Highlights: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, हैदराबाद के प्लेऑफ का सफर हुआ खत्म; दिल्ली की बढ़ी मुश्किलें
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: आईपीएल 2025 के 55वें मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: आईपीएल 2025 के 55वें मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑ की रेस बाहर हो गई। वहीं, दिल्ली का भी खेल बिगड़ गया है। दिल्ली ने हैदराबाद को 134 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई और फिर मैच रद कर दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 62 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अशुतोष शर्मा (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41 ) ने दिल्ली के लिए लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर
बारिश के चलते हैदराबाद का खेल बिगड़ गया। मैच रद्द होने के चलते हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो गई। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई है।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: बारिश रुकी
बारिश रुक चुकी है, सुपर सॉपर मैदान पर लाए जा रहे हैं। हालांकि अब देखना होगा कि यहां से कितने ओवर का खेल होता है। मैदान में काफी पानी भरा हुआ है और जगह-जगह कीचड़ भी हैं।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: बारिश के कारण अभी भी खेल रुका हुआ
स्थिति अब भी चिंताजनक है। बारिश अभी भी हो रही है और जिन एरिया में कवर नहीं है वहां पानी जमा हो रहा है।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: बारिश जारी
बारिश अभी भी हो रही है, भले ही तेज ना हो रही हो लेकिन लगातार हो रही है। इस मैच का कट ऑफ टाइम 10.50 pm था इसलिए मैच यहां से एक और घंटे अधिक यानी 11.50 तक हो सकता है, ऐसे में कम से कम पांच ओवर के खेल के लिए मैच का 11.27 pm पर होना जरूरी है।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: हैदराबाद में तेज बारिश
दिल्ली की पारी समाप्त होने के बाद हैदराबाद में बारिश शुरू हो गई है। बारिश तेज है। अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: हैदराबाद को मिला 134 रन का टारगेट
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली 133 रन ही बना सकी। ट्रिस्टन स्टब्स 41 रन बनाकर नाबाद रहे। आशुतोष शर्मा ने 41 रन की पारी खेली। पैट कमिंस ने तीन विकेट चटकाए।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: विप्रज निगम हुए रनआउट
दिल्ली ने छठा विकेट गंवा दिया है। विप्रज निगम ने अपनी विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के लिए कुर्बान कर दी। निगम 18 रन बनाकर आउट हुए।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: दिल्ली की हालत खराब
दिल्ली कैपिटल्स की पारी ध्वस्त हो गई है। हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। 10 ओवर समाप्त हो गया है। टीम ने 47 रन ही बना पाई है। ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम क्रीज पर मौजूद हैं।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: हैदराबाद ने किया कमाल
IPL में यह सिर्फ तीसरी बार है, जब SRH ने पावरप्ले में चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 2016 में MI के खिलाफ पांच जबकि 2022 में RCB के खिलाफ चार विकेट लिए थे।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: दिल्ली की आधी टीम लौटी पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिर गया है। केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने चौथा कैच लपका। उनादकट को पहली सफलता मिली।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: हर्षल पटेल ने दिलाई सफलता
हर्षल पटेल ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। हर्षल 4 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने मिड विकेट पर पीछे भागते हुए गजब का कैच लपका। दिल्ली ने 6 ओवर में 26 रन बना लिए हैं।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने तीसरी विकेट
पैट कमिंस ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फिर एक सफलता हासिल की। अभिषेक पोरेल को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया। दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। 4.1 ओवर के बाद दिल्ली ने 15 रन बना लिए हैं।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: पैट कमिंस ने दिलाई दूसरी सफलता
पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई है। फॉफ डुप्लेसिस 3 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने विकेट के पीछे कैच लपका।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया है। करुण नायर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मक्गर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेबी, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट सब: मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
SRH vs DC Live IPL 2025 Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया।