IPL 2021 में ये टेक्नोलॉजी भी करेंगी डेब्यू, बदल जाएगा मैच देखने के अंदाज
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आयोजन 13 साल से होता चला आ रहा है और अब 2021 के सेशन में कुछ अलग चीजें भी देखने को मिलने वाली हैं जिससे कि टीवी और स्मार्टफोन पर लाइव मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार 9 अप्रैल से चेन्नई में शुरू होने वाले आइपीएल के 14 वें संस्करण के दौरान कुछ तकनीकी नवाचारों (technological innovations) का डेब्यू कराने की योजना बनाई है। टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर स्टार स्पोर्ट्स दर्शकों का मजा दोगुना करने वाला है। टीवी और स्मार्टफोन पर लाइव मैच देखने वालों को ये इनोवेशन पसंद आएंगे।
आइपीएल 2021 में दर्शकों को स्टेडियमों के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स का इरादा प्रशंसकों को उसी तरह का माहौल प्रदान करने का है, जो उन्होंने स्टेडियमों के अंदर अनुभव किया होगा। उस के लिए अच्छी कवरेज की योजना बनाई गई है, जिसमें कुछ नया भी देखने को मिलने वाला है। विशेष रूप से क्षेत्ररक्षण और विकेटों के बीच दौड़ लगाने जैसी चीजों पर और पारदर्शिता आएगी, जबकि स्पीड को भी देखा जा सकता है।
द टेलिग्राफ को दिए इंटरव्यू में स्पोर्ट्स, स्टार और डिज्नी इंडिया के मुखिया संजोग गुप्ता ने बताया "बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बहुत विश्लेषण किया गया है, लेकिन क्षेत्ररक्षण पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। हम उन चीजों को अपनाने वाले हैं, जो खिलाड़ियों के लिए, टीमों के लिए और खेल में चरणों के लिए फील्डिंग का एक वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है।" कैच से लेकर रन बचाने की तक की जानकारी रखी जाएगी।
स्टार स्पोर्ट्स के अधिकारी का मानना है कि अब उसके आंकड़े भी आपको देखने को मिलेंगे कि किस खिलाड़ी ने कितने कैच पकड़े, कितने कैच छोड़े और कितना कन्वर्जन रेट कैच का था। इसके अलावा किस खिलाड़ी ने तीस गज के दायरे में सबसे ज्यादा रन बचाए और किस खिलाड़ी ने आउट फील्ड में टीम के लिए रन बचाए। इस तरह के आंकड़े भी इस बार पेश किए जाएंगे, जिससे दर्शकों को भी ये अच्छा लगे।
प्रसारणकर्ता इस बार सबसे खास ये चीज करने वाले हैं कि दो खिलाड़ी विकेट के बीच में जब दौड़ लगाते हैं तो कितनी तेजी से दौड़ते हैं और कौन सी ऐसी जोड़ी है जो सबसे तेज विकेट के बीच में दौड़ लगाती है। आंकड़ों के आधार पर फील्डिंग के जरिए ये भी दिखाया जा सकता है कि कौन सी टीम कमजोर है और कौन सी टीम ताकतवर है। स्टार स्पोर्ट्स इस बार स्टेडियम के हिसाब से 32-36 कैमरे लगाएगी।
संजोग गुप्ता ने बताया है कि इस बार इस तरह की तकनीक भी देखने को मिलेगी कि अगर किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा है तो उसके हर तरफ का व्यू आपको देखऩे को मिले। टीवी स्क्रीन पर जब हर एक एंगल होगा तो थ्री डी की तरह से हर एंगल को देखा जा सकेगा। इस तरह किसी भी प्रकार की कोई परेशानी फील्डिंग और बैटिंग साइड को नहीं होगी। खासकर थर्ड अंपायर के लिए ये टेक्नोलॉजी वरदान साबित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।