Move to Jagran APP

IPL 2023 Orange Cap: Mohit Sharma की पर्पल कैप रेस में एंट्री, Shubman Gill के सिर सजी ऑरेंज कैप

IPL 2023 Orange Purple Cap आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस काफी दिलचस्‍प बन चुकी है। शुभमन गिल के सिर पर ऑरेंज कैप सजी।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Sat, 27 May 2023 12:34 AM (IST)Updated: Sat, 27 May 2023 08:42 AM (IST)
IPL 2023 Orange Cap: Mohit Sharma की पर्पल कैप रेस में एंट्री, Shubman Gill के सिर सजी ऑरेंज कैप
IPL 2023 Orange & Purple Cap Mohit Sharma: मोहित शर्मा

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Orange Purple Cap पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से रौंदते हुए गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन का प्रदर्शन लाजवाब रहा। शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का तीसरा शतक जमाया, तो गेंद से मोहित शर्मा ने पंजा खोला।

loksabha election banner

गिल ने मचाई तबाही

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साहा ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 60 गेंदों पर 129 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, साई सुदर्शन ने 31 गेंदों पर 43 रन जड़े। आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेदों पर 28 रन कूटे, जिसके बूते गुजरात ने आईपीएल प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

नहीं चले मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज

234 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और नेहल वढेरा सस्ते में पवेलियन लौटी। वहीं, कैमरून ग्रीन भी 30 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव ने जरूर 38 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई।

गिल का हुआ ऑरेंज कैप पर कब्जा

शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर फाफ डुप्लेसी की बादशाहत खत्म कर दी है। गिल ने 129 रन की पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। गिल के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 16 मैचों में 851 रन निकल चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में अब डुप्लेसी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में 730 रन जड़े। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 639 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं, तो चौथे पर यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर काबिज रहे। डेवोन कॉनवे 625 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।

शमी के पास पर्पल कैप

मोहम्मद शमी का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार है। शमी इस सीजन खेले 16 मैचों में 28 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, राशिद खान 27 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मोहित शर्मा दूसरे क्वालिफायर में पांच विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथे स्थान पर 22 विकेट के साथ पीयूष चावला मौजूद हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.