Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI: हार से तिलमिलाए कप्तान Shubman Gill, IPL 2025 से बाहर होने पर बोले- इससे मदद नहीं मिलती जब आप...

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:35 AM (IST)

    GT Skipper Shubman Gill आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर गुजरात टाइटंस का सफर समाप्त हो गया है। कप्तान शुभमन गिल ने गुजरात की हार पर निराशा जाहिर की। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के प्रदर्शन और हार के कारणों पर खुलकर बात की। गिल ने मैच के दौरान फील्डिंग में हुई गलतियों को हार का मुख्य कारण बताया।

    Hero Image
    GT के IPL 2025 से बाहर होने पर Shubman Gill का फूटा गुस्सा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से मात दी। मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने गुजरात पर 20 रन से जीत हासिल कर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात की टीम (Gujarat Titans IPL 2025) का सफर समाप्त हो गया। इस हार से टीम के कप्तान शुभमन गिल काफी निराश दिखे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के प्रदर्शन और हार के कारणों पर खुलकर बात की।

    मैच गंवाने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि सभी ने काफी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन हम अंतिम के चार ओवरों में बेहतर नहीं खेल पाए। गिल ने आगे कहा कि हमने कुछ ड्रॉप किए, जिसके कारण हमें एक बड़ा लक्ष्य चेज करने को मिला।  

    IPL 2025 से बाहर होने पर Gill का रिएक्शन

    दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा,

    "यह एक शानदार क्रिकेट मैच था और हम पूरी तरह से मैच में बने हुए थे। आखिरी तीन-चार ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी यह एक अच्छा खेल था।"

    गिल ने गुजरात की हार का सबसे बड़ा कारण फील्डिंग में की गई गलतियों को बताया। गिल ने कहा कि यह निश्चित रूप से आसान नहीं होता जब हम तीन आसान कैच छोड़ देते हैं। गेंदबाजों के लिए नियंत्रण करना आसान नहीं था, और जब आप तीन कैच छोड़ते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलती।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 GT Vs MI Eliminator Highlights: मुंबई ने गुजरात को 20 रन से हराया, क्वालिफायर-2 में पंजाब से फिक्स किया मुकाबला

    बता दें कि गुजरात टाइटंस ने मैच में तीन अहम कैच छोड़े, जिनमें से दो रोहित शर्मा (50 गेंदों पर 81 रन) और एक सूर्यकुमार यादव (20 गेंदों पर 33 रन) का था। इसके अलावा, नॉकआउट मैच में उनकी गेंदबाजी भी साधारण रही। रोहित ने इन जीवनदानों का फायदा उठाते हुए 81 रन की पारी खेली, जिससे मुंबई को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। गिल ने इन कैच ड्रॉप होने पर निराशा जाहिर की, जिससे विरोधी टीम को एक मजबूत शुरुआत मिली। 

    साई और सुंदर की तारीफ की

    मुंबई के खिलाफ मैच में शुभमन गिल 1 रन पर आउट हो गए थे। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरा संदेश साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर के लिए साफ था कि वे वही खेल खेलें जो वे खेलना चाहते हैं और लक्ष्य उन्हें जीत दिलाना था।

    गिल ने साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की पारियों की तारीफ की, जिन्होंने टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की। साई सुदर्शन ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी 48 रन बनाए। गिल ने कहा कि ओस के कारण विकेट थोड़ा आसान हो गया था, लेकिन इसके बावजूद 210 का स्कोर इस पिच पर एक अच्छा स्कोर होता, जिसे उनकी टीम चेज कर सकती थी।

    comedy show banner
    comedy show banner