Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs RCB: पंजाब किंग्‍स की हार से आगबबूला हुए कप्‍तान श्रेयस अय्यर, अपने बल्‍लेबाजों पर जमकर निकाली भड़ास

    पंजाब किंग्‍स को मुल्‍लांपुर में पहले क्‍वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। हार से निराश कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली। आरसीबी ने मैच जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री की जबकि पंजाब दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंची। पंजाब दूसरे क्‍वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ेगा।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 30 May 2025 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने बल्‍लेबाजों पर भड़ास निकाली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पंजाब किंग्‍स को गुरुवार को आईपीएल 2025 के पहले क्‍वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्‍स अहम मैच में लड़खड़ाई और खराब प्रदर्शन के कारण दूसरा क्‍वालीफायर खेलने को मजबूर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्‍लांपुर में खेले गए पहले क्‍वालीफायर में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 14.1 ओवर में केवल 101 रन पर ढेर हो गई। जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। पंजाब किंग्‍स अब रविवार को दूसरे क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के विजेता से भिड़ेगी।

    बल्‍लेबाजों पर फूटा गुस्‍सा

    पंजाब किंग्‍स की हार से कप्‍तान श्रेयस अय्यर खासे निराश नजर आए। उन्‍होंने अपनी टीम के बल्‍लेबाजों पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जल्‍द ही इसे ठीक करना होगा। अय्यर ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'भूलने वाला दिन नहीं हैं। हमें ड्रेसिंग रूम में जाकर अपनी गलतियों पर ध्‍यान देना होगा। हमने काफी विकेट गंवाएं।'

    यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर नहीं जीत सकी पंजाबियों का दिल

    ड्रेसिंग रूम में जाकर सबक लेना होगा। योजना के मामले में अपने फैसले पर कोई शक नहीं। मैदान के बाहर देखें तो चीजें सही चल रही थीं। हमने अच्‍छी तरह योजनाओं का पालन नहीं किया। हम अपने गेंदबाजों पर आरोप नहीं लगा सकते। इतना छोटा स्‍कोर था। हमें अपनी बल्‍लेबाजी पर काम करना होगा।

    कोई बहाना नहीं चलेगा

    श्रेयस अय्यर ने साथ ही कहा कि यहां सभी मैचों में उछाल अलग तरह का रहा। उन्‍होंने साथ ही कहा कि हम किसी तरह का बहाना नहीं दे सकते क्‍योंकि पेशेवर हैं और इसके मुताबिक जीना होगा।

    श्रेयस अय्यर ने कहा, ' यहां सभी मैचों में अलग-अलग उछाल रहा। हम इस तरह का कोई कारण या बहाना नहीं दे सकते क्‍योंकि हम पेशेवर हैं और हमें इसके साथ ही जीना होगा। हमने लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं।' याद दिला दें कि ग्रुप स्‍टेज खत्‍म होने पर पंजाब किंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज थी।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 'ये कौन है?' विराट कोहली ने मुशीर खान पर कसा तंज! इस शख्स ने दिलाया याद