'सरपंच साहब' बनने के बारे में Shreyas Iyer को कुछ भी नहीं पता, पंजाब की गलियों का एक मजेदार वाकया शेयर किया- Video
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने नए निकनेम सरपंच साहब को लेकर एक मजेदार वाकया शेयर किया है। अय्यर ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं कि सरपंच साहब नाम उन्हें किसने दिया। पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया और उसकी कोशिश पहली बार खिताब जीतने की है। पंजाब को फाइनल में आरसीबी की चुनौती मिलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने नए निकनेम सरपंच साहब से जुड़ा मजेदार वाकया शेयर किया है। पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और यही वजह है कि उन्हें सरपंच साहब बुलाया जाने लगा है, जिसका मतलब है ग्रुप का शीर्ष व्यक्ति। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के साथ बातचीत में अय्यर ने निकनेम को लेकर मजेदार किस्सा बताया।
𝐒𝐀𝐑𝐏𝐀𝐍𝐂𝐇 𝐒𝐀𝐀𝐁, Bas Jeetna Hai! 🏆♥️ pic.twitter.com/7qtyFW4N4Y
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 3, 2025
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer ने पलट दी IPL की रिकॉर्ड्स बुक, 18 साल में पहली बार PBKS ने जो किया, वो कभी नहीं कर पाई चेन्नई-मुंबई
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा
मुझे सरपंच साहब नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं। मुझे बिलकुल नहीं पता कि यह नाम कैसे मुझे मिला। मुझे भरोसा है कि प्रबंधन की तरफ से किसी ने नाम सुझाया होगा। उन्हें मुझे यह टैग दिया और अब यह मेरे साथ लग गया है। मैं पंजाब में अभी कहीं भी जा रहा हूं या होटल से बाहर निकलता हूं तो लोग बोलते हैं कि सरपंच साहब हमारे साथ फोटो क्लिक करा लो। ऐसा हुआ है।
एक घटना याद आती है कि जब ग्राउंड से लौट रहे थे। हमारी गाड़ी सिग्नल पर रुकी। पास में एक कार खड़ी थी, जिसमें चार-पांच लोग बैठे थे। उन्होंने मुझे कार में बैठे देखा और कहा कि सरपंच साहब इस साल हमें जीत दिलाओ और फिर यहां हम आपके नाम की सड़क बना देंगे।
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया, जिन्होंने आगे से टीम का नेतृत्व दिया। उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए 11 साल बाद टीम को फाइनल में पहुंचाया।
श्रेयस अय्यर ने 54.81 की औसत और 175.80 के स्ट्राइक रेट से 16 मैचों में 603 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जमाए। इसके अलावा मुंबई के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में अय्यर ने नाबाद 87 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अब पंजाब की कोशिश खिताब जीतकर आईपीएल में इतहिास रचने की होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।