PBKS vs CSK: Shivam Dube को यह क्या हो गया! T20 WC 2024 के लिए चयन होते ही छूमंतर हुई धांसू फॉर्म, लगातार दूसरी बार नहीं खुला खाता
शिवम दुबे एकबार फिर बल्ले से फ्लॉप हुए। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिवम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सीएसके के बल्लेबाज को राहुल चाहर ने पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयन होने के बाद से शिवम दो पारियों में एक भी रन नहीं बना सके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में बल्ले से कोहराम मचाने के चलते शिवम दुबे (Shivam Dube) का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ। हालांकि, विश्व कप टीम में सेलेक्ट होते ही शिवम की धांसू फॉर्म ही छूमंतर हो गई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में दुबे लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भारतीय टीम में वापसी के बाद से शिवम आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक भी रन नहीं बना सके हैं।
शिवम दुबे को हुआ क्या!
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन 30 अप्रैल को हुआ। शिवम दुबे को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद एक मई को बल्ला थामकर शिवम पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरे। शिवम को हरप्रीत बर्रार ने पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच CSK की बढ़ी मुश्किलें, PBKS के खिलाफ मैच से पहले धोनी का धुरंधर अचानक लौटा स्वदेश
इसके बाद शिवम धर्मशाला में मैदान पर उतरे, लेकिन एकबार फिर सीएसके का बैटर फ्लॉप रहा। शिवम को इस बार राहुल चाहर ने अपनी घूमती गेंद में फंसाया और वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। यानी वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होने के बाद से शिवम दो मैचों में एक भी रन नहीं बना सके हैं।
रहाणे भी हुए फ्लॉप
अजिंक्य रहाणे एकबार फिर सस्ते में पवेलियन लौटे। रहाणे 7 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे का बल्ला इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। आईपीएल 2024 में खेले 11 मैचों में रहाणे ने महज 123 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 208 रन बनाए हैं। रहाणे इस साल एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 45 रन रहा है। रुतुराज ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन वह 32 रन बनाने के बाद राहुल चाहर का शिकार बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।