Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK: 50 से भी कम का स्‍ट्राइक रेट, आक्रामक पारी खेल रहे बैटर को कराया रन आउट; धोनी फैंस का दिल तोड़ने वाला 'विलेन'

    Updated: Sun, 19 May 2024 12:58 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने से चूक गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों सीएसके को 27 रन की शिकस्‍त मिली। सीएसके की हार का सबसे बड़ा कारण शिवम दुबे बने जिन्‍होंने 50 से भी कम स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए और आक्रामक अंदाज में खेल रहे रचिन रवींद्र को रन आउट करा दिया। शिवम दुबे की धीमी पारी सीएसके को ले डुबी।

    Hero Image
    शिवम दुबे सीएसके की हार का प्रमुख कारण रहे

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में पहुंचने के अरमान टूट गए। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली सीएसके को शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 27 रन की शिकस्‍त मिली। इस वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले को जीतकर आरसीबी प्‍लेऑफ में पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए मैच जीतने की जरुरत भी नहीं थी। उसे जरुरत थी कि 201 रन बना ले ताकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर जाए। मगर सीएसके की नैया शिवम दुबे ने डुबा दी, जिन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता था।

    दुबे का फ्लॉप प्रदर्शन

    शिवम दुबे से बेहतर प्रदर्शन की सीएसके को सबसे ज्‍यादा जब जरुरत थी, तभी वो फ्लॉप हुए। दुबे ने 15 गेंदों में सात रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 46.66 का रहा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं जमा सके। इसके अलावा उन्‍होंने फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र को रन आउट करा दिया, जिससे सीएसके के हाल बुरे हो गए।

    यह भी पढ़ें: CSK के बाहर होने के बाद छलका कप्‍तान Ruturaj Gaikwad का दर्द, बोले- चोटों और इन खिलाड़‍ियों की कमी का पड़ा गहरा असर

    पता हो कि रवींद्र और शिवम दुबे के तीन गेंदों के भीतर विकेट गिरे, जिससे सीएसके को तगड़ा झटका लगा। काफी मशक्‍कत करने के बाद 219 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बना सकी। सोशल मीडिया पर यूजर्स शिवम दुबे को सीएसके की हार का दोषी ठहराते हुए उन्‍हें सबसे बड़ा विलेन करार दे रहे हैं।

    आरसीबी ने रचा इतिहास

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में लगातार छठी जीत दर्ज करके प्‍लेऑफ में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में ऐसी कोई टीम नहीं, जिसने शुरुआती 8 मैच में केवल एक मैच जीता और फिर प्‍लेऑफ में जगह बनाई। यह कमाल केवल आरसीबी की टीम ही कर पाई है। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आरसीबी का दूसरे क्‍वालीफायर में राजस्‍थान रॉयल्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से किससे मुकाबला होगा।

    यह भी पढ़ें: धोनी का दिल टूटा, RCB चमत्‍कार करके प्‍लेऑफ में इन 3 टीमों के साथ जुड़ी; जानें पूरा शेड्यूल