Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs SRH: हम इस जगह मैच हारे', Shikhar Dhawan ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद किया बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 12:01 PM (IST)

    पंजाब किंग्‍स को मंगलवार को आईपीएल 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 2 रन की करीबी शिकस्‍त सहनी पड़ी। पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम ने मैच किस समय पर गंवाया था। पंजाब किंग्‍स की टीम मुल्‍लानपुर में हैदराबाद द्वारा मिले 183 रन के लक्ष्‍य को हासिल करने से चूक गई थी। जानें धवन ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    शिखर धवन ने कहा कि यह हार चुभने वाली रही

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन ने कहा कि मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती 6 ओवरों में जल्‍दी विकेट गंवाने के कारण हम मैच से बाहर हो गए थे। बता दें कि पंजाब किंग्‍स को आईपीएल 2024 के 23वें मैच में एसआरएच के हाथों 2 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्‍लानपुर के महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना सकी।

    यह भी पढ़ें: पल-पल पलटी बाजी, आखिरी ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, हैदराबाद ने मारी बाजी, लेकिन दिल जीत ले गए आशुतोष शर्मा

    शिखर धवन ने क्‍या कहा

    शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने शानदार पारियां खेली। मेरा मानना है कि हमने उनको अच्‍छा स्‍कोर बनाने दिया। दुर्भाग्‍यवश हम शुरुआती 6 ओवरों में रन नहीं बना सके और यही हम मैच हार गए। यह हार हमें गहरी चुभी है। पिच से ज्‍यादा मदद नहीं मिल रही थी तो हर शख्‍स को बेहतर योजना के साथ आना पड़ रहा था।

    हम आउट हुए तो हमें निश्चित ही अपने स्‍ट्रोक्‍स में बदलाव करना चाहिए था। मेरा मानना है कि हमें उन्‍हें 10-15 रन कम पर रोकना चाहिए था तो नतीजा कुछ और रहता। हमने खराब बल्‍लेबाजी की। टॉप ऑर्डर के लिए जरूरी है कि प्रदर्शन करके दें। हम इस हार के बाद वापसी करेंगे।

    शशांक-आशुतोष की तारीफ

    शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को देखकर अच्‍छा लगा कि युवाओं ने आकर जिम्‍मेदारी उठाई। डगआउट में पूरे समय उम्‍मीद थी कि हम मैच खत्‍म कर सकते हैं। उन दोनों को सलाम है कि मैच को इतना करीब लेकर गए। इन दोनों ने हमें अगले मैच के लिए विश्‍वास और उम्‍मीद दी। हमें कुछ क्षेत्रों में बेहतर करना होगा और सुधार के साथ वापसी करेंगे।

    पंजाब का क्‍या हाल

    पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर काबिज है। शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें दो में जीत दर्ज की और तीन में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें: 'बार-बार देखो, हजार बार देखो...', Heinrich Klaasen का शिखर धवन को स्‍टंपिंग करने वाला वीडियो वायरल