KKR की अपने होमग्राउंड पर हो जाती फजीहत, दो खिलाड़ियों ने पलटी बाजी, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
KKR vs RCB Match Turning point IPL 2023 कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन के विशाल अंतर से मात दी। के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन के विशाल अंतर से मात दी। यह केकेआर की दो मैचों में पहली जीत रही। इससे पहले उसे पंजाब किंग्स के हाथों मोहाली में डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 7 रन की शिकस्त मिली थी।
ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। इसके बाद केकेआर के स्पिनर्स ने अपना जलवा बिखेरा और आरसीबी को 17.4 ओवर में 123 रन पर ढेर कर दिया। आरसीबी की मौजूदा आईपीएल में यह पहली शिकस्त रही। इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस को मात देकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी।
केकेआर की हो जाती फजीहत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की हालत बेहद खराब थी। 89 रन के स्कोर पर उसने पांच विकेट गंवा दिए थे। आरसीबी के गेंदबाज जिस लय में थे, उसे देखते हुए लग रहा था कि मेजबान टीम 150 रन के अंदर ही ऑलआउट हो जाएगी। मगर तब शार्दुल ठाकुर (68) और रिंकू सिंह (46) टीम के संकटमोचक बने।
इन दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करके केकेआर को अपने होमग्राउंड पर शर्मिंदा होने से बचा लिया। शार्दुल-रिंकू ने छठे विकेट के लिए 103 रन जोड़े और टीम को 190 रन के पार पहुंचाया।
रिंकू सिंह के आउट होने के साथ इस साझेदारी का अंत हुआ। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इनकी साझेदारी की मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
स्पिनर्स ने बिखेरा जलवा
केकेआर के स्पिनर्स ने एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। वरुण चक्रवर्ती (4 विकेट), सुयष शर्मा (3 विकेट) और सुनील नरेन (2 विकेट) ने मिलकर 9 विकेट लिए। इससे पहले एक पारी में स्पिनर्स द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम दर्ज था। सीएसके के स्पिनर्स ने 2012 में विशाखापट्टनम में दिल्ली के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे।
फिर सीएसके के स्पिनर्स ने 2019 में चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट लिए थे। इसी प्रकार सीएसके के स्पिनर्स ने 2019 में दिल्ली के खिलाफ भी 8 विकेट लिए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।