Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO- Shakib Al Hasan ने फैन के साथ किया बुरा बर्ताव, सेल्‍फी लेने आए शख्‍स की पकड़ी गर्दन और मारने के लिए उठाया हाथ

    Updated: Tue, 07 May 2024 10:20 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाकिब अल हसन मैदान पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। तभी एक ग्राउंड्समैन हाथ में फोन लेकर शाकिब के पास आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है। हालांकि शाकिब को ग्राउंड्समैन का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। बांग्लादेश का ऑलराउंडर ग्राउंड्समैन की गर्दन पकड़कर उनको धक्का देते हुए भी दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने खोया आपा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन अपनी हरकतों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। घरेलू से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक शाकिब को बीच मैदान पर कई बार आपा खोते हुए देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाकिब इस वजह से बैन भी झेल चुके हैं, लेकिन बांग्लादेश का यह खिलाड़ी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर शाकिब का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    शाकिब की शर्मनाक हरकत

    दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाकिब अल हसन मैदान पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। तभी एक ग्राउंड्समैन हाथ में फोन लेकर शाकिब के पास आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है। हालांकि, शाकिब को ग्राउंड्समैन का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। शाकिब पहले ग्राउंड्समैन को सेल्फी लेने से मना करते हैं, पर एक नहीं मानने के बाद शाकिब ग्राउंड्समैन की गर्दन पकड़ लेते हैं।

    सिर्फ इतना ही नहीं, बांग्लादेश का ऑलराउंडर ग्राउंड्समैन की गर्दन पकड़कर उनको धक्का देते हुए भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में शाकिब मैदानकर्मी संग हाथापाई करते हुए भी नजर आए। शाकिब का यह रवैया फैन्स को एकदम पसंद नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के प्लेयर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ेंDC vs RR: 4,4,4,6,4,6... जैक फ्रेजर मेकगर्क ने आवेश खान को धो डाला, एक ओवर में कूटे 28 रन; ठोका तूफानी अर्धशतक

    पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं शाकिब

    यह पहला मौका नहीं है, जब शाकिब इस तरह की हरकत की वजह से सुर्खियों में आए हैं। साल 2021 में शाकिब का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह घरेलू टूर्नामेंट में अंपायर से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे। शाकिब इस कदर आगबबूला हो गए थे कि उन्होंने स्टंप को उखाड़कर जमीन पर दे मारा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शाकिब के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।