IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये चार टीमें, सहवाग-स्मिथ समेत पांच दिग्गज क्रिकेटर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने प्रिडिक्शन करने भी शुरू कर दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने उन चार टीमों के नाम बता दिए हैं जो वीरू के हिसाब से प्लेऑफ में कदम रख सकती हैं। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का बिगुल बज चुका है। 10 टीमों के बीच आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को पाने के लिए जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही भविष्यवाणी का दौर भी शुरू हो गया है। वीरेंद्र सहवाग, स्टीव स्मिथ समेत पांच दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन चार टीमों के नाम अभी से बता दिए हैं, जो उनके मुताबिक प्लेऑफ में पहुंचने का दमखम रखती हैं।
सहवाग-स्मिथ ने चुनी अपनी चार पसंदीदा टीमें
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जियो सिनेमा के शो पर बातचीत करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए, जो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। वीरू ने आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पर अपना दांव खेला है। वहीं, स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को चार टीमों के रूप में चुना है।
मैक्ग्रा-पार्थिव ने किस पर खेला दांव?
पार्थिव पटेल के अनुसार, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम पहुंचने में सफल रहेगी। वहीं, ग्लेन मैक्ग्रा ने सिर्फ दो ही टीमों पर अपना दांव खेला है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को चुना है। टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को अपनी चार पसंदीदा टीम के तौर पर चुना है।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 21 मैचों का ही अभी शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने अभी 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक के शेड्यूल का एलान किया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और बोर्ड जल्द ही बाकी मैचों का शेड्यूल भी जारी कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।