रितुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकला IPL 2021 का सबसे लंबा छक्का, ठोक दिया शतक
IPL 2021 के 47वें मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने जिस छक्के के दम पर शतक पूरा किया वो आइपीएल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए रितुराज गायकवाड़ का बल्ला उस समय चला था, जब टीम आइपीएल 2020 के प्लेआफ की रेस से बाहर हो गई थी। रितुराज गायकवाड़ ने आइपीएल 2020 के चेन्नई के आखिरी तीन मैचों में तीन अर्धशतक जड़े थे। इसके बाद जब आइपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हुई तो एक बार फिर रितुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला और अब उन्होंने आइपीएल 2021 का सबसे लंबा छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया।
दरअसल, रितुराज गायकवाड़ राजस्थान रायल्स के खिलाफ 18वें ओवर की समाप्ति के बाद 57 गेंदों में 93 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। माना जा रहा था कि 19वें ओवर में वे शतक पूरा कर देंगे, लेकिन दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा एक के बाद एक दमदार शाट लगाकर रन बटोर रहे थे। रितुराज गायकवाड़ को 19वें ओवर की आखिरी गेंद खेलने को मिली, जिस पर उन्होंने दो रन बटोरे, लेकिन स्ट्राइक फिर से रवींद्र जडेजा के पास चली गई।
आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंदों पर ताबड़तोड़ शाट खेलने शुरू कर दिए। हालांकि, चौथी गेंद पर वे एक रन लेकर दूसरे छोर पर पहुंच गए और अब बारी रितुराज गायकवाड़ की थी, जो शतक के करीब थे। पांचवीं गेंद उनसे खाली चली गई, क्योंकि उन्होंने सिर के ऊपर की गेंद को इसलिए छोड़ दिया कि शायद वाइड हो जाए, लेकिन अंपायर ने उसे वन फोर द ओवर दिया। हालांकि, अभी भी रितुराज गायकवाड़ के पास शतक ठोकने का मौका था।
रितुराज गायकवाड़ ने मुस्तफिजुर की आखिरी गेंद पर पूरी ताकत के साथ छक्का जड़ा, जिससे न सिर्फ उनका आइपीएल करियर का पहला शतक पूरा हुआ, बल्कि वे आइपीएल 2021 में सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। रितुराज गायकवाड़ का ये छक्का 108 मीटर का था। इससे पहले किरोन पोलार्ड ने 105 और 103 मीटर के छक्के जड़े थे। वहीं, इसी मैच में रितुराज ने 103 मीटर का भी छक्का जड़ा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।