RR vs SRH Highlights: आखिरी गेंद पर सिक्स मारकर समद बने हीरो, हैदराबाद ने 4 विकेट से राजस्थान को हराया
RR vs SRH Highlights: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट हराया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की। पहला विकेट 51 के स्कोर पर गिरा। अनमोलप्रीत ने 33 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी के भी बल्ले से रन निकले। उन्होंने 47 रन बनाए। मार्करम ने 6 रन बनाए। तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से राजस्थान ने मैच में वापसी की, लेकिन 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने पूरा मैच बदल दिया। फिलिप्स ने कुलदीप यादव के ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच हैदराबाद के पक्ष में कर दिया। फिलिप्स 7 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।
आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए था। संदीप शर्मा ने पहली गेंद पर दो रन दिया। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद ने सिक्स लगाया। आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए था। समद ने छक्का लगाकर हैदराबाद को जीत दिला दी। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने एक बार फिर तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर चार ओवर में स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया था। पहले विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जायसवाल ने 35 रन बनाए। जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का साथ दिया।
बटलर और सैमसन के बीच 81 गेंद पर 138 रन की साझेदारी हुई। बटलर शतक से चूक गए। वह 95 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए। संजू सैमसन ने सनराइजर्स के खिलाफ लगातार चौथी बार अर्धशतक लगाया। वह 66 रन बनाकर नाबाद रहे। हेटमायर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
RR vs SRH की प्वेइंग इलेवन
राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान) , जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, मुरूगन अश्विन, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरी क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यान्सन, विकरांत शर्मा, मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
RR vs SRH Live Score: 4 विकेट से जीता हैदराबाद
हैदराबाद ने चार विकेट से राजस्थान को हराया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। अब्दुल समद ने दो सिक्स लगाए और हैदराबाद को जीत दिला दी। 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और एक चौका लगाया था।
RR vs SRH Live Score: फिलिप्स का तूफान
19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए। फिलिप्स ने 7 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में 24 रन बने। आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए।
RR vs SRH Live Score: मार्करम हुए आउट
हैदराबाद को पांचवां झटका लगा। मार्करम को आउट कर चहल ने चौथा विकेट लिया। युजवेंद्र चहल आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
RR vs SRH Live Score: राहुल त्रिपाठी हुए आउट
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। राहुल ने 47 रन बनाए। 17वें ओवर में 13 रन बने थे। मार्करम और फिलिप्स मैदान पर हैं।
17.3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 173/4
RR vs SRH Live Score: हेनरी क्लासेन हुए आउट
युजवेंद्र चहल ने हेनरी क्लासेन का विकेट लेकर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। क्लासेन ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए। चहल के ओवर में 12 रन बने।
16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 158/3
RR vs SRH Live Score: 14वें ओवर में बने 19 रन
एम अश्विन के ओवर में दो सिक्स और एक चौका लगा। एक सिक्स क्लासेन ने लगाया। वहीं एक चौका और एक छक्का राहुल त्रिपाठी ने जड़ा। राहुल 37 रन और क्लासेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 136/2
RR vs SRH Live Score: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका
13वें ओवर में 10 रन बने। एक विकेट गिरा। अश्विन ने सेट बल्लेबाजा अभिषेक शर्मा को आउट किया। आउट होने से पहले अभिषेक ने 55 रन बनाए। हेनरी क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 117/2
RR vs SRH Live Score: राहुल-अभिषेक ने संभाली पारी
10 ओवर का खेल हो चला है और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 87 रन लगा दिए हैं। राहुल त्रिपाठी 15 और अभिषेक शर्मा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर सेट नजर आ रहे हैं।
RR vs SRH Live Score: 8 ओवर के बाद हैदराबाद 65/1
8 ओवर का खेल हो चुका है और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 65 रन लगा दिए हैं। अभिषेक शर्मा 25 और राहुल त्रिपाठी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs SRH Live Score: चहल ने दिलाई पहली सफलता
6वें ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत को आउट कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। 6वें ओवर में 7 रन बने।
6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 52/1
RR vs SRH Live Score: हैदराबाद की धीमी शुरुआत
हैदराबाद के लिए अभिषेक और अनमोलप्रीत ओपनिंग कर रहे हैं। 4 ओवर के बाद 30 रन बना लिए हैं। अनमोलप्रीत 21 और अभिषेक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs SRH Live Score: राजस्थान ने बनाए 214 रन
राजस्थान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाए। बटलर ने 95 रन बनाए। सैमसन ने नाबाद 66 रन बनाए। आखिरी ओवर में 17 रन बने।
RR vs SRH Live Score: बटलर हुए आउट
19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को 95 के योग पर आउट किया। 19वें ओवर में 5 रन बने। संजू सैमसन 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 197/2
RR vs SRH Live Score: सैमसन का अर्धशतक पूरा
सनराइजर्स के खिलाफ यह संजू का लगातार चौथा अर्धशतक है। 18वें ओवर में 5 रन बने।
RR vs SRH Live Score: शतक के करीब जोस बटलर
भुवनेश्वर के ओवर में जोस बटलर ने तीन चौके लगाए। वह 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सैमसन 48 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भुवनेश्वर के ओवर में 17 रन बने।
17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 185/1
RR vs SRH Live Score: 16वें ओवर में बने 14 रन
राजस्थान ने 16वें ओवर में 14 रन बनाए। इस ओवर में दो सिक्स लगे। एक बटलर ने मारे और एक सैमसन ने। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई है।
16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 168/1
RR vs SRH Live Score: राजस्थान का स्कोर- 142/1
जोस बटलर के बल्ले से रन निकल रहे हैं। 14वे ओवर में 7 रन बने। 15वें ओवर में बटलर ने दो चौके लगाए। 15वें ओवर में 12 रन बने। बटलर 71 रन और सैमसन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 154/1
RR vs SRH Live Score: बटरल की हाफ सेंचुरी
तेज खेलते हुए बटरल ने 32 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने सिक्स लगाया। 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सैमसन ने 32 रन बनाए हैं।
13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 135/1
RR vs SRH Live Score: 9वें ओवर के बाद स्कोर- 95/1
राजस्थान का एक ही विकेट गिरा है। संजू तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं। सैमसन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। बटलर ने भी 27 रन बनाए हैं। मार्कंडेय के ओवर में संजू सैमसन ने 2 सिक्स लाए। आखिरी गेंद पर बटलर ने सिक्स लगाया। 8वें ओवर में मात्र 4 रन बने।
RR vs SRH Live Score: 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 70/1
कप्तान संजू सैमसन और बटलर क्रीज पर बने हुए हैं। सैमसन 11 रन और बटलर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
RR vs SRH Live Score: राजस्थान को लगा पहला झटका
मार्को यान्सन ने राजस्थान को पहला झटका दिया। जायसवाल का कैच नटराजन ने पकड़ा। यशस्वी ने 36 रन बनाए। 5वें ओवर में मात्र 9 रन बने। सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 54/1
RR vs SRH Live Score: चौथे ओवर में स्कोर 40 के पार
जायसवाल और बटलर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। भुवनेश्वर के ओवर में एक चौका और एक सिक्स लगाया। चौथे ओवर में 11 रन बने।
4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 45/0
RR vs SRH Live Score: तीसरे ओवर में बने 8 रन
नटराजन के ओवर में बटलर ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर में चार रन बने। जायसवाल 17 और बटलर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 34/0
RR vs SRH Live Score: दूसरे ओवर में बने 17 रन
मार्को यान्सन ने अपने ओवर में 17 रन खर्च किए। इस ओवर बाई के रूप में 5 रन बने। बटलर ने एक चौका लगाया। आखिरी गेंद पर जायसवाल ने सिक्स लगाया।
2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 26/0
RR vs SRH Live Score: पहले ओवर में बने 9 रन
यशस्वी ने भुवनेश्वर के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम और अपना खाता खोला। इस ओवर में जायसवाल ने दूसरा चौका भी लगाया। पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया। पहले ओवर में 9 रन बने।
RR vs SRH Live Score: दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरी क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यान्सन, विकरांत शर्मा, मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान) , जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, मुरूगन अश्विन, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा
RR vs SRH Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। संजू सैमसन ने कहा कि हम वापसी करने को बेताब हैं।