Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'आजा आजा, ऐसा मौका फिर कहां...' इस खिलाड़ी को देख विराट कोहली ने गाया गाना, मस्ती करने का Video वायरल

    जयपुर में अगले मैच की तैयारी कर रहे विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। साथ ही राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान को देखकर गाना गाते हुए दिखाई दिए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली बेहद फनी मूड में नजर आ रहे हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 05 Apr 2024 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    चहल के साथ मस्ती करते दिखे विराट कोहली। फोटो सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाजों के बल्ले से उतने रन नहीं निकल रहे जितने की उनसे उम्मीद है। आरसीबी को अब अपना 5वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को खेलना है और इसके लिए ये टीम जमकर तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में अगले मैच की तैयारी कर रहे विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। साथ ही राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान को देखकर गाना गाते हुए दिखाई दिए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली बेहद फनी मूड में नजर आ रहे हैं।

    आवेश खान को देखकर गाया गाना

    दरअसल, विराट कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो अभ्यास के दौरान का है। इस वीडियो में विराट कोहली राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ खड़े हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो आवेश खान को देखते हैं और फिर कहते हैं, आजा..आजा..हूं...ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा और ये कहते हुए वो आवेश खान को अपने गले से लगा लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: अब चमकेगी Hardik Pandya की किस्मत! भोले के दरबार में टेका मत्था, लगा दी यह अर्जी

    जयपुर में खेला जाएगा मैच

    वीडियो में दिख रहा है कि चहल भी विराट कोहली के इस अदा पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। आवेश खान इस सीजन में राजस्थान का हिस्सा हैं, जबकि चहल भी इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। आरसीबी की आईपीएल 2024 में शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। अभी तक खेले 4 में से 3 मैच गंवा चुकी है। आरसीबी को केवल एक ही मैच में जीत मिली है।

    यह भी पढे़ें- IPL 2024: मुंबई इंडियंस से जुड़े Suryakumar Yadav, अब कम हो सकती है हार्दिक पांड्या की मुश्किलें