Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs PBKS Playing 11: संजू सैमसन हैं तैयार तो वैभव सूर्यवंशी जाएंगे टीम से बाहर, पंजाब भी करेगी दो बड़े बदलाव!

    आईपीएल-2025 जब बीच में रुका था तब पंजाब किंग्स के कुछ खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे। हालांकि वह वापस लौटेंगे लेकिन रविवार को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में वह नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान के भी कुछ विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसे में जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 17 May 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जब आईपीएल-2025 को बीच में रोका गया था तब पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा था। हालांकि, उस मैच को अब दोबारा खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले पंजाब की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में पंजाब की टीम अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करने को मजबूर है। कुछ यही हाल राजस्थान रॉयल्स का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब उसके लिए बाकी के मैच सम्मान की लड़ाई है। वहीं पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस में है। 11 मैचों में पंजाब ने सात मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके इस समय 15 अंक हैं।

    यह भी पढे़ं- DC vs GT Live Streaming: दिल्‍ली-गुजरात का मैच संडे को बनाएगा फन डे, जानें कैसे फ्री में देखें यह भिड़ंत

    पंजाब देगी इन खिलाड़ियों को मौका

    पंजाब के कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे। ये खिलाड़ी हैं मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस। हालांकि, ये दोनों अभी तक लौटे नहीं हैं और इसलिए राजस्थान के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसके बाद वह सभी मैचों में उपलब्ध रहेंगे। राजस्थान के खिलाफ विष्णु विनोद को मौका मिल सकता है। वह इंग्लिस की जगह ले सकते हैं। वहीं स्टोइनिस की जगह हरप्रीत बराड़ को मौका मिल सकता है।

    प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। विष्णु विनोद तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शाशंक सिंह का खेलना तय है। फिर हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह का नाम होना तय है।

    राजस्थान को भी करना होगा बदलाव

    राजस्थान को भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करना होगा। टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब भारत नहीं लौटेंगे। ऐसे में उनकी कमी टीम को खलेगी। पंजाब के खिलाफ अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी को कप्तान संजू सैमसन मौका दे सकते हैं। संजू अब खेलने के लिए फिट लग रहे हैं। उनका नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए वीडियो आया है जो बताता है कि वह वापसी को तैयार है।

    अगर वह आते हैं तो ऐसे में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को बाहर बैठना पड़ा सकता है। वह संजू की जगह ही टीम में आए थे और यशस्वी के साथ ओपनिंग कर रहे थे। कुणाल सिंह राठोर तीसरे नंबर पर खेलेंगे। फिर रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदू हसारंगा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी के नाम प्लेइंग-11 वाली टीम शीट पर होंगे। महीश तीक्षणा और युदवीर सिंह का भी खेलना पक्का है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदू हसारंगा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, महीश तीक्षणा, युदवीर सिंह।

    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांस आर्या, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढे़ं- IPL Story: पार्टी के रंग में पड़ा भंग, वीरेंद्र सहवाग के साथ पूरी टीम को हेड कोच ने डंडे से पीटा