Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs GT: Sanju Samson ने कप्तान के रूप में जड़ी फिफ्टी, Yuzvendra Chahal के नाम भी दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

    आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने आईपीएल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपना 150वां आईपीएल मैच खेल रहे तो वहीं संजू सैमसन ने कप्तान के रूप में आईपीएल में फिफ्टी जड़ी है। चहल 200 आईपीएल विकेट से मात्र 5 कदम दूर हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    RR vs GT मैच में युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। इस मैच में युजवेंद्र चहल और कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। युजवेंद्र चहल जहां अपना 150वां मैच खेलने उतरे तो वहीं, संजू कप्तान के रूप में 50वां आईपीएल मैच खेलने उतरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने आईपीएल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपना 150वां आईपीएल मैच खेल रहे तो वहीं, संजू सैमसन ने कप्तान के रूप में आईपीएल में फिफ्टी जड़ी है।

    संजू ने कप्तान के रूप में जड़ी फिफ्टी

    दरअसल, राजस्थान के कप्तान के रूप में संजू सैमसन अपना 50वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं। इस सीजन वह 4 मैच खेल चुके हैं। दो अर्धशतक के साथ संजू सैसन ने 178 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 82 रन है। चहल के पास भी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs SRH: दिल तोड़ने वाली हार के बाद मायूस दिखे Shashank Singh, अकेले में खुद से बात करने का VIDEO हुआ वायरल

    IPL 2024 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • युजवेंद्र चहल- 149 मैच, 195 विकेट
    • ड्वेन ब्रावो- 161 मैच, 183 विकेट
    • पीयूष चावला- 185 मैच, 181 विकेट
    • अमित मिश्रा- 161 मैच, 173 विकेट
    • भुवनेश्वर कुमार- 165 मैच, 173 विकेट
    • रविचंद्रन अश्विन- 201 मैच, 172 विकेट

    200 विकेट से 5 कदम दूर चहल

    युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट पूरा करने से मात्र 5 कदम दूर हैं। अगर इस मैच में वह पांच विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। हालांकि, वह अभी भी टॉप पर मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने मुंबई इंडियंस का मैच नहीं...' Suryakumar Yadav ने किया बड़ा खुलासा, NCA में रिहैब के दिनों की सुनाई कहानी