Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs GT Pitch Report: जयपुर में बरसेंगे रन या फिर गेंदबाज मचाएंगे तांडव, जानें क्या कहते हैं पिच के आंकड़े

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 04:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्‍कर होगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स 9 में से 2 मैच ही जीत पाई है। अपने पिछले 5 मुकाबले राजस्‍थान गंवा चुकी है। ऐसे में राजस्‍थान की कोशिश अब जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

    Hero Image
    जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में होगी टक्‍कर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्‍कर होगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। 8 में से 6 मुकाबले जीतकर गुजरात प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स 9 में से 2 मैच ही जीत पाई है। अपने पिछले 5 मुकाबले राजस्‍थान गंवा चुकी है। ऐसे में राजस्‍थान की कोशिश अब जीत की पटरी पर लौटने की होगी। मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि जयपुर की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। साथ ही इस मैदान का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है।

    इस सीजन खेले गए 2 मुकाबले

    जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम देश के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है। दोनों साइड कम से कम 65 मीटर से ज़्यादा लंबी हैं। जयपुर की पिच पर अब आसानी से रन बनते हैं। ऐसे में आज एक हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है।

    टॉस जीतने वाला कप्‍तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन अब तक 2 मैच ही खेले गए हैं। राजस्‍थान को दोनों ही मुकाबलों में हार मिली है। आरसीबी ने इस ग्राउंड पर 175 रन बनाए थे और 9 विकेट से राजस्‍थान को रौंदा था। वहीं लखनऊ ने राजस्‍थान के घर पर 180 रन बनाए थे और 2 रन से यह मैच जीत लिया था।

    आईपीएल के 59 मैच खेले गए

    जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम अब तक आईपीएल के 59 मैच की मेजबानी कर चुका है। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है। साथ ही चेज करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीमों ने 32 और गंवाने वाली टीमों ने 27 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

    सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्रदर्शन की बात करें तो यह औसत है। घर पर राजस्‍थान ने 59 मैच खेले हैं और 37 में विजय प्राप्‍त की है। इसके अलावा 22 में टीम को पराजय भी मिली है। दूसरी ओर गुजरात ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 2 मुकाबले ही खेले हैं। अच्‍छी बात यह है कि गुजरात इस मैदान पर कोई मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में शुभमन गिल की नजर अब जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

    ये भी पढ़ें: 'सबूत दो पाकिस्तान ने किया...', शाहिद अफरीदी ने की शर्मनाक हरकत, पहलगाम हमले पर दिया खून खौलाने वाला बयान