Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs GT Pitch Report: जयपुर में गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला या बल्लेबाजों की चमकेगी किस्मत, जानें पिच का हाल?

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 05 May 2023 05:49 PM (IST)

    Sawai Mansingh Cricket Stadium RR vs GT Pitch Report। आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमों के बीच इस सीजन की दूसरी बार भिड़त होगी।

    Hero Image
    Sawai Mansingh Cricket Stadium RR vs GT Pitch Report

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sawai Mansingh Cricket Stadium Pitch Report RR vs GT IPL 2023। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज यानी 5 मई को खेला जाना है। ये दोनों टीमों के बीच इस सीजन की दूसरी बार भिड़त होगी। पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस (RR vs GT) को उनके घर में 3 विकेट से पटखनी दी थी। ऐसे में इस बार हार्दिक पांड्या पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात टाइटंस इस वक्त अंक तालिका में 9 मैचों में से 6 में जीत हासिल करते हुए पहले स्थान पर है। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में से 5 मैच जीते हैं। इस वक्त राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर मौजूद हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं राजस्थान और गुजरात टाइटंस की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?

    RR vs GT Pitch Report: जानें जयपुर के सवाई मानसिंह की पिच रिपोर्ट

    अगर बात करें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ये पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है। हल्की घास होने के कारण ये गेंदबाजों को फायदा होता है।

    जयपुर के होम ग्राउंड पर आईपीएल में सिर्फ एक ही बार टीम 200 प्लस का टोटल बन पाई है। पिछली बार राजस्थान टीम मुंबई द्वारा 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में फेल रही थी। तेज गेंदबाजों ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे। हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करती है, क्योंकि यहां रनचेज करना आसान माना जाता है।

    राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड में अच्छा है रिकॉर्ड

    बता दें कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक कुल 49 मैच खेले है, जिसमें से उन्होंने 33 मैच जीते है और 16 मैचों में हार का सामना किया है। राजस्थान रॉयल्स ने इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 बार मैच जीता है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए 22 बार मैच अपने नाम किया है।

    RR vs GT Weather Updates: जानें कैसा होगा जयपुर का मौसम?

    अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में बारिश होने की 10 प्रतिशत ही आसार है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, तापमान 36-24 डिग्री सेलसियस के बीच रह सकता है। हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 35 प्रतिशत रहने की संभावना है।