Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs GT Dream 11 Prediction: ये ग्यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम-11 में आपकी किस्मत! बतौर कप्तान भर-भरकर प्वाइंट्स देगा यह धाकड़ प्लेयर

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:26 PM (IST)

    अईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। राजस्थान के रजवाड़े जीत के विजय रथ पर सवार हैं। टीम ने अब तक खेले चारों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं गुजरात को लास्ट मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा।

    Hero Image
    RR vs GT: राजस्थान की भिड़ंत गुजरात के साथ होगी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जीत का 'चौका' लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (RR vs GT) से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने आखिरी मुकाबले में आरसीबी को पटखनी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गुजरात को अंतिम मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जयपुर में चौके-छक्कों की बरसत होगी, इसमें कोई शक नहीं है। ऐसे में दुविधा की बात यह है कि ड्रीम-11 टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। आइए आपकी मुश्किल को इस अर्टिकल के जरिए हल करते हैं।

    कौन रहेगा बेस्ट विकेटकीपर?

    विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और संजू सैमसन सबसे अच्छे विकल्प होंगे। बटलर फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं, संजू सैमसन का बल्ला भी इस सीजन अब तक जमकर बोला है।

    इन बल्लेबाजों पर दांव खेलना होगा सही

    बल्लेबाजी में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बेस्ट चॉइस होंगे। गिल का बल्ला आईपीएल 2024 में उस कदर नहीं चला है, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने का दमखम रखते हैं। वहीं, यशस्वी अपने होम ग्राउंड पर आपको ढेरों प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंCSK vs KKR: 'यह इंसान दुनिया का सबसे...' MS Dhoni की दीवानगी देख हैरान रह गए Andre Russell; सोशल मीडिया पर तारीफ में लिखी बड़ी बात

    ये दो ऑलराउंडर होंगे कारगर

    आर अश्विन और रियान पराग ऑलराउंडर के तौर पर सबसे अच्छे विकल्प होंगे। रियान का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब चला है। रियान अकेले दम पर आपको भर-भरकर प्वाइंट्स दिला सकते हैं। अश्विन अपनी घूमती गेंदों से तो आपका फायदा कराएंगे ही इसके साथ ही वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

    ये चार गेंदबाज रहेंगे असरदार

    गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को मिस करने की भूल आप कतई नहीं कर सकते हैं। बोल्ट शुरुआत के ओवरों में विकेट निकाल रहे हैं, तो चहल डेथ ओवरों में आपकी मौज करा सकते हैं। राशिद खान गुजरात की तरफ से आपके लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वहीं, नांद्रे बर्गर को शामिल करना भी मत भूलिएगा।

    RR vs GT Dream 11 Team

    विकेटकीपर - जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन

    बल्लेबाज - शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन

    ऑलराउंडर - आर अश्विन, रियान पराग (उपकप्तान)

    गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, नांद्रे बर्गर