Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma ने किया खुलासा, सबसे ज्‍यादा इस गेंदबाज ने उनके मन में भरा खौफ; 100 बार वीडियो देखकर करते थे तैयारी

    Updated: Thu, 16 May 2024 07:04 PM (IST)

    भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया कि वो किस गेंदबाज से सबसे ज्‍यादा खौफ खाते थे। भारतीय कप्‍तान ने बताया कि इस गेंदबाज का सामना करने के लिए वो उनकी गेंदबाजी का 100 बार वीडियो देखते थे। रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को महान क्रिकेटर करार दिया। उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि इस गेंदबाज के सामने ज्‍यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए। मगर अपने मुकाबले का लुत्‍फ उठाया।

    Hero Image
    रोहित शर्मा को डेल स्‍टेन से बहुत डर लगा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी से अच्‍छे से अच्‍छे गेंदबाज खौफ खाते रहे हैं, लेकिन भारतीय कप्‍तान ने बताया कि उनके मन में सबसे ज्‍यादा डर किस गेंदबाज ने भरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने कहा कि उन्‍हें बुरे सपने तो नहीं आते थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सामना करने में दिक्‍कत होती थी क्‍योंकि वो कड़े प्रतिस्‍पर्धी रहे हैं। रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि उन्‍हें जब इस तेज गेंदबाज के खिलाफ बैटिंग के लिए जाना होता था, तो वो उससे पहले गेंदबाज के करीब 100 वीडियो देखते थे और अपनी तैयारी करते थे।

    रोहित शर्मा ने क्‍या कहा

    रोहित शर्मा ने दुबई आई 103.8 से बातचीत में कहा, ''बुरे सपने तो नहीं, लेकिन उनके खिलाफ बल्‍लेबाजी करने जाने से पहले मैं उनके 100 वीडियो देखता था। वो डेल स्‍टेन थे। क्रिकेट के महान खिलाड़ी। उन्‍होंने अपने करियर में जो हासिल किया, वो बेहतरीन है। मैंने कई बार उनका सामना किया है। वो बहुत तेज गेंदें फेंकते थे। वो उस गति में गेंद को स्विंग कराते थे, जो कि आसान नहीं था।''

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए दो समूह में जाएगी भारतीय टीम, इस दिन रवाना होंगे कप्‍तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

    रोहित शर्मा ने आगे कहा, ''डेल स्‍टेन कड़े प्रतिस्‍पर्धी थे। वो मैदान पर जाकर सबकुछ करना चाहते थे। वो प्रत्‍येक मैच जीतना चाहते थे। हर सेशन में जीत चाहते थे। तो उनके खिलाफ खेलना मजेदार था। मुझे उनके खिलाफ ज्‍यादा सफलता तो नहीं मिली, लेकिन मैंने अपने मुकाबलों का आनंद उठाया।''

    टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी

    रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे और उनकी कोशिश 11 साल का खिताबी सूखा समाप्‍त करने की होगी। रोहित शर्मा इस समय आईपीएल में व्‍यस्‍त हैं, जहां मुंबई इंडियंस का आखिरी लीग मैच बचा है। मुंबई की टीम पहले ही प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जल्‍द ही रोहित शर्मा अमेरिका रवाना होंगे, जहां वो टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की तैयारियों में जुटेंगे। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।

    यह भी पढ़ें: 'बहुत खराब इंग्लिश, बोरीवली की गलियों का लड़का...', Rohit Sharma से जब पहली बार मिला भारत का सुपरस्‍टार क्रिकेटर तो कुछ ऐसा सोचा...