Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs MI: फिर नहीं खुला हिटमैन का खाता, नई बैटिंग पोजीशन भी नहीं आई काम; Rohit Sharma पर फूटा फैन्स का गुस्सा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 06 May 2023 05:37 PM (IST)

    Rohit Sharma Most Ducks IPL History CSK vs MI रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हिटमैन लगातार दूसरे मैच में जीरो पर पवेलियन लौटे जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने मुंबई के कप्तान को आड़े हाथों लिया है।

    Hero Image
    Rohit Sharma Most Ducks IPL History CSK vs MI- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में भी हिटमैन ने अपने फैन्स को मायूस किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रोहित आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर नहीं खुला रोहित का खाता

    खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित सीएसके के खिलाफ ओपनिंग की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, नई बैटिंग पोजीशन भी उनकी फॉर्म को नहीं बदल सकी और वह महज 3 गेंद खेलकर ही पवेलियन लौट गए।

    हिटमैन को दीपक चाहर ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। रोहित दीपक की गेंद को विकेटकीपर धोनी के सिर के ऊपर से निकालर चौका बटोरना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे जडेजा के हाथों में समां गई। लगातार फ्लॉप होने के चलते सोशल मीडिया पर फैन्स ने रोहित को आड़े हाथों लिया है।

    रोहित के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हिटमैन इंडियन प्रीमियर लीग में 16वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रोहित ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में सुनील नरेन, मंदीप सिंह और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है।

    IPL 2023 में रोहित का फ्लॉप शो

    पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में भी रोहित का खाता नहीं खुल सका था और वह जीरो के स्कोर पर चलते बने थे। आईपीएल 2023 में मुंबई के कप्तान ने खेले 10 मैचों में 126 के मामूली स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। हिटमैन के बल्ले से इस सीजन सिर्फ एक फिफ्टी निकली है।