Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 से पहले रोहित शर्मा हुए निराश, इस बात का कर रहे हैं अफसोस

    मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को घर में वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में रोहित ने 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। वह हालांकि मुंबई को हार से बचा नहीं पाए और लखनऊ ने ये मैच 18 रनों से अपने नाम किया। इस मैच के बाद रोहित ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ी बात कह दी है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 18 May 2024 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-2024 के अपने आखिरी मैच में अच्छी पारी खेली। वह हालांकि अपनी पारी से मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सके। इस सीजन आईपीएल की अपनी आखिरी पारी में रोहित ने दम तो दिखाया लेकिन इसके बाद भी ये दिग्गज बल्लेबाज खुश नहीं है। रोहित का मानना है कि आईपीएल में उन्होंने जो खेल दिखाया वो उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को घर में वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में रोहित ने 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। वह हालांकि मुंबई को हार से बचा नहीं पाए और लखनऊ ने ये मैच 18 रनों से अपने नाम किया।

    ये भी पढ़ें- Impact Player rule से फायदा हुआ या नुकसान? क्या सोचते हैं विराट कोहली, जानिए यहां

    अपनी बल्लेबाजी से निराश

    रोहित ने कहा है कि वह उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव पर कहा, "एक बल्लेबाज के तौर पर, मैं जानता हूं कि मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। लेकिन इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद मैं जानता हूं कि अगर मैं ज्यादा सोचूंगा तो मैं अच्छा नहीं खेल पाऊंगा।"

    रोहित ने माना कि मुंबई का आईपीएल 2024 वैसा नहीं गया जैसा उन्होंने प्लान किया था और टीम इसकी जिम्मेदारी लेती है। उन्होंने कहा कि जितने मैच टीम ने गंवाए हैं उतने मैच उन्हें जीतने चाहिए थे। लेकिन रोहित ने कहा कि ये आईपीएल का स्वाभाव है और टीमों को सीमित मौकों को भुनाना चाहिए।

    टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा ये

    रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर कहा कि उनको इस बात का पूरा आइडिया था कि टीम संयोजन क्या होगा और 70 प्रतिशत खिलाडियों को आईपीएल से पहले पता था कि उनका रोल क्या है। टीम मैनेजमेंट ने अधिकतर खिलाड़ियों को बता दिया था कि वह खुलकर खेलें और अभ्यास करें चाहे उनका आईपीएल में प्रदर्शन कैसा भी हो।

    ये भी पढ़ें- T20 WC 2024: Rohit Sharma की फॉर्म पर क्या बोले सुनील गावस्कर, कहा- यह बहुत खुशी की बात है कि...