Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 'एक ऑडियो ने मेरी वाट लगा दी'... हाथ जोड़कर रोहित ने किसके सामने की अपील? आखिरी मैच का वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Sat, 18 May 2024 12:57 PM (IST)

    लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ ने ये मैच 18 रनों से अपने नाम किया। ये मुंबई का लीग का आखिरी मैच था जिसमें ये टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

    Hero Image
    रोहित शर्मा मुंबई को नहीं जिता सके आखिरी मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता था। लेकिन आईपीएल-2024 से पहले मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। मुंबई की टीम का ये सीजन अच्छा नहीं रहा और ये टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी। मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को अपना आखिरी मैच खेला और इस मैच का रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ ने ये मैच 18 रनों से अपने नाम किया। ये मुंबई का लीग का आखिरी मैच था जिसमें ये टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

    ये भी पढ़ें- Hardik Pandya को BCCI ने दिया जोर का झटका, एक मैच के लिए हुए सस्पेंड; लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना; आखिर क्या है वजह

    रोहित ने जोड़ लिए हाथ

    रोहित का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह धवल कुलकर्णी से बात कर रहे थे। लेकिन तभी एक शख्स उनका वीडियो बना रहा है। रोहित इस शख्स को देखते हैं और हाथ जोड़कर कहते हैं, "भाई, ऑडियो बंद करो यार। कसम से एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया है।" इसके बाद ये वीडियो खत्म हो जाता है।

    कुछ दिन पहले रोहित का कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर से बात करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रोहित कथित तौर पर मुंबई की टीम की अंदरुनी बातें साझा कर रहे थे और कह रहे थे कि टीम में पांड्या के आने के बाद हर एक चीज बदल रही है।

    खेल लिया आखिरी मैच?

    पांड्या के कप्तान बनाए जाने के बाद मुंबई की टीम से कई तरह की खबरें आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मुंबई की टीम दो हिस्सों में बंट गई है। एक गुट पांड्या का है तो वहीं दूसरा रोहित का। जिस ऑडियो की बात रोहित नए वीडियो में कर रहे हैं उसी में रोहित ये कथित तौर पर ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि ये उनका आखिरी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले साल रोहित दूसरी टीम में चले जाएंगे या फिर आईपीएल से संन्यास ले लेंगे।

    ये भी पढ़ें- RCB vs CSK Dream 11 Prediction: ये ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत! आंख मूंदकर इस प्‍लेयर को टीम का कप्‍तान