DC vs MI: 'मेरा क्या ले रहा है उधर ले', दिल्ली में आंधी-तूफान के बीच रोहित शर्मा ने किसको डांटा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा कैमरामैन को डांट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा कैमरामैन को आंधी-तूफान का वीडियो लेने के लिए कह रहे थे। वीडियो में रोहित खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटने का भी इशारा कर रहे थे। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली का मौसम बदल गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ले ली। धूल भरी आंधी-तूफान के बीच हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। ऐसे में अरुण जेटली में प्रैक्टिस कर रही मुंबई इंडियंस की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें रोहित शर्मा किसी पर चिल्लाते दिखे।
दरअसल, 13 अप्रैल को आईपीएल के 29वें मैच में दिल्ली कैपटिल्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। इसके लिए दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली में प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। दिल्ली अपने होम ग्राउंड पर मुंबई की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ऐसे में शुक्रवार को जब टीमें प्रैक्टिस कर रही थीं, तब शाम को अचानक मौसम बदल गया।
ROHIT SHARMA, WHAT A CHARACTER 😀👌 pic.twitter.com/Ifz1YlNHX4
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
रोहित शर्मा का वीडियो वायरल
तेज आंधी-तूफान के चलते खिलाड़ियों को परेशानी हुई और प्रैक्टिस छोड़ ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे। इसी समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में रोहित शर्मा टीम के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटने का इशारा कर रहे हैं। रोहित को कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'वापस आओ, वापस आओ।'
कैमरामैन को डांटा
वहीं, रोहित शर्मा ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कैमरामैन को डांट लगा दी। रोहित ने कहा कि, मेरा क्या ले रहा है, उधर ले। दरअसल, रोहित शर्मा ने कैमरामैन को आंधी का विडियो बनाने को कहा। क्योंकि तेज हवा के चलते स्टेडियम के स्टैंड पर लगे आईपीएल के पोस्टर उड़ गए। धूल के कारण खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में दिक्कत हुई। दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।