Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma IPL 2023: आईपीएल में आराम करने की अटकलों पर रोहित ने लगाया विराम, कोच मार्क बाउचर ने किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 04:15 PM (IST)

    आईपीएल खत्म होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगा। जिसके लिए भारतीय कप्तान फिट रहने को देख रहे हैं। इसके अलावा भारत ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस के कप्तान और कोच ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 16वें सीजन को शुरू होने में मजह दो दिन बचे हैं। इससे पहले ही कई टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट की वजह से सीजन के आधे मैच में नहीं उपलब्ध हो सकेंगे। इनमें मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर शामिल हैं। वहीं, यह खबर है कि रोहित शर्मा कुछ मैचों के लिए आराम ले सकते हैं। रोहित की गैर मौजूदगी में सूर्य टीम को लीड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, "मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 10 साल से कप्तानी कर रहा हूं। टीम के साथ कई सारे यादें हैं, किसी एक याद के बारे में कह पाना मुश्किल है। टीम में मुझे मौका दिया कि मैं अपनी प्रतिभा को निखारूं। टीम ने पहले मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया फिर एक बेहरतर लीडर।"

    आराम करने के सवाल पर कोच ने दिया जवाब

    आईपीएल के कुछ मैचों में आराम लेने के सवाल पर रोहित ने कहा, "आराम करने के सवाल के बारे में आपको कोच बताएंगे।" इस पर मार्क बाउचर ने रोहित तरफ देखते हुए कहा, "क्या आप रेस्ट लेना चाहते हैं।" मार्क बाउचर ने कहा, "रोहित कप्तान हैं। हम उम्मीद करेंगे की वह आराम न लें। क्योंकि एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में रोहित महत्वपूर्ण हैं। यदि वह एक या दो मैच के लिए आराम चाहते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं।"

    फिट रहना चाहते हैं रोहित शर्मा

    गौरतलब को आईपीएल खत्म होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगा। जिसके लिए भारतीय कप्तान फिट रहने को देख रहे हैं। इसके अलावा भारत कई द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। साथ ही एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप के लिए कप्तान का फिट रहना जरूरी होगा। बता दें रोहित चोट की वजह से कई अहम मुकबाले से बाहर रह चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई को जोखिम नहीं उठाना चाहता है।