Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs MI: Rohit Sharma बिना खाता खोले हुए आउट, IPL में अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 04 May 2023 05:00 AM (IST)

    Rohit Sharma sets unwanted record मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोह‍ित शर्मा बुधवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए। रोहित शर्मा को ऋषि धव ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rohit Sharma equals unwanted IPL record: रोहित शर्मा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। PBKS vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा बुधवार को आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए। पंजाब के मध्‍यम तेज गेंदबाज ऋषि धवन ने रोहित शर्मा को मैथ्‍यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। शून्‍य पर आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 15वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। इसी के साथ रोह‍ित शर्मा उन चुनिंदा बल्‍लेबाजों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं, जो सबसे ज्‍यादा बार आईपीएल में बिना खाता खोले आउट हुए। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने का रिकॉर्ड रोह‍ित शर्मा, सुनील नरेन, मंदीप सिंह और दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है। ये चारों बल्‍लेबाज आईपीएल में 15 बार बिना खाता खोले आउट हुए।

    इससे पहले रोहित शर्मा आईपीएल में 14 बार शून्‍य पर आउट होकर अंबाती रायुडू के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज है। इसके बाद 13 बार आईपीएल में बिना खाता खोले छह बल्‍लेबाज संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पीयूष चावला, हरभजन सिंह, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पार्थिव पटेल, अजिंक्‍य रहाणे और मनीष पांडे इस लिस्‍ट में शामिल हैं।

    आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

    • 15 - रोहित शर्मा
    • 15 - सुनील नरेन
    • 15 - दिनेश कार्तिक
    • 15 - मंदीप सिंह

    मुंबई इंडियंस की विशाल जीत

    मैच की बात करें तो पंजाब किंग्‍स ने लियाम लिविंगस्‍टोन (82*) और जितेश शर्मा (49*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए, लेकिन इसके बाद ईशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) ने लाजवाब पारियां खेलकर मुंबई को जीत दिलाई।

    बता दें कि मुंबई इंडियंस की यह 9 मैचों में पांचवीं जीत रही और वो एक स्‍थान के फायदे के साथ आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्‍स की यह 10 मैचों में पांचवीं शिकस्‍त रही और वो आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर खिसक गई है। मुंबई अब शनिवार को अपना अगला मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेलेगी। वहीं पंजाब अपना अगला मैच सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी।