Rohit Sharma Birthday: वाइफ रितिका संग रोहित ने काटा केक, ‘हिटमैन’ के बर्थडे पर सोशल मीडिया बधाइयों से जगमगाया
Rohit Sharma Celebrates Birthday भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं। दुनियाभर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं। उन्होंने हिटमैन को जन्मदिन की बधाई दी है जिसमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Celebrates Birthday: भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं। दुनियाभर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं। उन्होंने हिटमैन को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।
Yuvraj Singh का Rohit के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को उन्होंने लगाया। वीडियो में रोहित के खास पलों को युवी ने दिखाया है, जिसमें टी20 विश्व कप 2024 के खिताब जीतने के बाद रोहित का रिएक्शन भी शामिल हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने लेट्स नाचो गाना लगाया है।
Some build records, some build legacies - you’ve done both brotherman! 👑 Hope you have an amazing year ahead! Happy birthday 🥳 Loads of love always 🤗❤️ @ImRo45 pic.twitter.com/D8y0pRiv0m
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 30, 2025
युवी ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ विरासत बनाते हैं- आपने दोनों काम किए हैं भाई! आशा है आपका आने वाला साल अद्भत रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो, हमेशा ढेर सारा प्यार।
आकाश मधवाल ने यूं दी बधाई
रोहित शर्मा के लिए राजस्थान रॉयल्स के युवा आकाश मधवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर हिटमैन संग अपनी तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे भैया।
Some build records, some build legacies - you’ve done both brotherman! 👑 Hope you have an amazing year ahead! Happy birthday 🥳 Loads of love always 🤗❤️ @ImRo45 pic.twitter.com/D8y0pRiv0m
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 30, 2025
Ritika Sajdeh ने आधी रात मनाया रोहित का बर्थडे
Rohit Sharma birthday celebration in Jaipur❤️🔥#HappyBirthdayRohit pic.twitter.com/j7JZ9TUTUM
— Rohan💫 (@rohann__45) April 29, 2025
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया हो रहा है, जिसमें वह हिटमैन के साथ जयपुर के होटल में उनका बर्थडे मनाती हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो रोहन नाम के यूजर ने अपने एक्स पर शेयर किया हैं। बता दें कि रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को एक-दूसरे से शादी रचाई।
दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे और उनकी पहली मुलाकात 2008 में हुई थी। 2018 में रितिका ने प्यारी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम समायरा है। फिर 15 नवंबर 2014 को रोहित दूसरी बार पिता बने और उनके घर बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने अहान रखा।
𝟐𝟔𝟒 𝐫𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐨 𝐜𝐞𝐥𝐞𝐛𝐫𝐚𝐭𝐞! 🥳
Wishing a very happy birthday to the captain of 🇮🇳's recent T20 World Cup and Champions Trophy winning teams, and one of the finest openers, Rohit Sharma! 🎂
Have a smashing day, ℍ𝕚𝕥𝕄𝕒𝕟! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/bbU13aGInw
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 30, 2025
The pride of a billion.
The captain of the nation. 🇮🇳
Happy Birthday, Rohit Sharma! 🎂 #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/82OnC2iho0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2025
Back-to-back unbeaten ICC titles.
T20 WC & CT winning captain.
5x IPL champ.
49 intl tons.
3 ODI double hundreds.
WC: 648 (2019), 597 (2023), 5 tons in one edition.
Happy Birthday to the Skipper — Rohit Sharma 🇮🇳 | #RohitSharma | #TeamIndia#HappyBirthdayRohitSharma pic.twitter.com/qiWTDZylDa
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 30, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।