RCB vs RR: क्या संजू सैमसन आईपीएल के पूरे सीजन से होंगे बाहर? रियान पराग ने दिया अपडेट
आईपीएल 2025 के 42वें मैच में आरसीबी का सामना आरआर से है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तीक्षणा की जगह फजल-हक-फारूकी को जगह दी है। इस दौरान पराग ने संजू की चोट पर अपडेट दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी के खिलाफ मैच से भी संजू सैमसन बाहर हैं। टॉस के समय कप्तान रियान पराग ने अपडेट दिया। रियान ने उम्मीद जताई है कि वह जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संजू सैमसन चोटिल हो गए थे।
आईपीएल 2025 के 42वें मैच में आरसीबी का सामना आरआर से है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तीक्षणा की जगह फजल-हक-फारूकी को जगह दी है।
ठीक हैं संजू सैमसन
टॉस के समय रियान ने कहा, विकेट स्टिकी नजर आ रही है लेकिन, आगे चलकर यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी इसलिए उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में एक बदलाव है, महेश तीक्षणा की जगह फजल-हक-फारूकी खेलेंगे। संजू सैमसन ठीक हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करेंगे।
द्रविड़ ने कहा- सफर करने की अनुमति नहीं
वहीं, मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने नियमित कप्तान संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट दिया था। द्रविड़ ने कहा कि सैमसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मेडिकल टीम ने सफर करने की परमिशन नहीं दी है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि संजू सैमसन की वापसी के लिए कोई तय समयसीमा नहीं है और टीम उनकी रिकवरी में मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
दिल्ली के खिलाफ लगी थी चोट
गौरतलब हो कि संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच के दौरान पेट में चोट लग गई थी। वह पेट की चोट से उबर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं। द्रविड़ ने कहा कि टीम ने सैमसन की रिकवरी में मदद के लिए फिजियो को उनके साथ रखा है और उनकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।