Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs DC: तीन दिन बेड पर रहा, पेनकिलर खाकर खेला मैच, राजस्थान के स्टार बल्लेबाज ने बीमारी को मात देकर बजाई दिल्ली के गेंदबाजों की बैंड

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 04:32 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। राजस्थान से मिले 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 84 रन की तूफानी पारी खेली।

    Hero Image
    Riyan Parag: रियान पराग ने खेली दिल्ली के खिलाफ धांसू पारी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीRiyan Parag RR vs DC: कहते हैं कि अगर आप में कुछ कर गुजरने का जुनून है, तो दुनिया की कोई ताकत आपको नहीं रोक सकती है। बहादुर लोग मुश्किलों को देखकर अपना रास्ता नहीं बदला करते हैं। ऐसा ही एक बहादुर खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के खेमे में भी है, जिसने तीन दिन से बेड पर होने के बावजूद मैच खेलने का साहस जुटाया। खास बात यह है कि सिर्फ मैच खेला ही नहीं, बल्कि इस मुकाबले में अपनी टीम का स्टार बनकर सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारी को मात देकर मचाया बल्ले से धमाल

    हम बात राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग की कर रहे हैं। रियान ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 45 गेंदों पर 84 रन की तेज तर्रार पारी खेली। रियान ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। राजस्थान के स्टार बल्लेबाज ने 186 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए राजस्थान को बड़े टोटल तक पहुंचाया। रियान को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें- RR vs DC: आउट होने के बाद झल्लाए Rishabh Pant, पवेलियन लौटते वक्त दीवार में दे मारा बल्ला; वायरल हुआ वीडियो

    मैच के बाद रियान ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से काफी बीमार थे। उन्होंने कहा, "मुझे पिछले तीन दिनों में काफी मेहनत करनी पड़ी। मैं बीमार होने की वजह से बेड पर था। मैं आज ही पेनकिलर लेकर खड़ा हुआ हूं और फिर भी मैंने शानदार योगदान दिया। मैं खुद के लिए इस बात से बेहद खुश हूं। मुझे अपने बारे में अपनी राय पता है और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई और क्या बोलता है।"

    घरेलू क्रिकेट को दिया श्रेय

    रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट को अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसका काफी कुछ लेना-देना मेरे घरेलू क्रिकेट सीजन से है। मेरे हिसाब से घरेलू क्रिकेट में रन बनाना आपको काफी कॉन्फिडेंस देता है।"