Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs RR: रियान पराग की वजह से राजस्थान ने गंवाया मैच? हार के बाद कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

    आईपीएल 2025 में राजस्थान का खराब प्रदर्शन जारी है। राजस्थान रॉयल्स को लगातार पांचवीं हार मिला है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान 194 रन ही बना सकी। हार के बाद रियान पराग ने कहा कि इस हार का दोष हम खुद को ही दे सकते हैं। रियान पराग खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान की हार के बाद निराश दिखे रियान पराग। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस हार से राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ का सफर कठिन हो गया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 11 रन से हराया। हार के बाद रियान पराग निराश दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के दौरान एक समय राजस्थान ड्राइविंग सीट पर थी, लेकिन रियान पराग के विकेट के बाद मैच बदल गया। क्रुणाल पांड्या ने रियान पराग को आउट किया। कप्तान ने 22 रन की पारी खेली। रियान का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

    'इसका दोष हम'

    मैच के बाद रियान ने कहा, मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा था कि ये पिच 210-220 रन की है। बल्लेबाजी में, मुझे लगा कि हम बीच के ओवरों तक पूरी तरह से मैच में आगे थे। लेकिन, इसका दोष हम खुद को ही दे सकते हैं। हमने स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इंटेंट नहीं दिखाया और सही तरह से अटैक नहीं किया।

    'हमने मैच गंवा दिया'

    पराग ने कहा, ये ऐसा टूर्नामेंट है जहां एक गलती भारी पड़ सकती है, और आज वही हुआ। हम ग्रुप में बहुत बातचीत करते हैं, ईमानदारी से बात करते हैं। हमने ऐसी परिस्थितियों पर बात की है, लेकिन आज हम उसे अंजाम नहीं दे पाए। हम मैच में आगे थे, लेकिन हमने इसे फिसलने दिया। अब हमें गर्व के लिए खेलना होगा।

    हेजलवुड ने पलटा मैच

    बता दें कि आरसीबी की जीत का पूरा श्रेय हेजलवुड को दिया जाना चाहिए। भुवनेश्वर के ओवर से 22 रन लेकर राजस्थान ने अपने लिए मैच आसान बना लिया था। हालांकि, हेजलवुड ने 19वें ओवर में केवल एक रन देकर दो विकेट ले लिए और RCB की मैच में शानदार वापसी कराई।

    यह भी पढ़ें- RCB vs RR: होम ग्राउंड पर खुला बेंगलुरु की जीत का खाता, राजस्‍थान को हराकर प्‍वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग