कप्तान Rishabh Pant और जहीर खान के बीच हुई गरमागरमी, LSG डगआउट से आए VIDEO ने मचाया तहलका
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 8 विकेट से हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। लखनऊ की हार का सबसे बड़ा कारण पंत का बैटिंग ऑर्डर में नीचे उतरना माना जा रहा है। इस बीच पंत जब बैटिंग करने नंबर 7 पर आने वाले थे उससे पहले उन्हें डगआउट में गुस्से में देखा गया। मेंटर जहीर खान से वह बहस करते भी दिखे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Zaheer Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स के 159 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आक्रामक शुरुआत की। युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल (51) ने करुण नायर (15) के साथ पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 36 रन जोड़े। नायर के आउट होने के बाद राहुल ने बागडोर संभाली और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलकर उसके जबड़े से जीत छीन ली।
दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से मात देकर मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की। इस मैच में मिली हार के बाद ट्रोलर्स ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को निशाने पर लिया। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत नंबर 7 पर बैटिंग करने से पहले डगआउट में मेंटर जहीर खान से बहस करते हुए दिख रहे हैं।
जहीर खान से भिड़े Rishabh Pant
दरअसल, आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 160 रन का टारगेट दिया। लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत की। पहले 10 ओवर में एक विकेट खोकर लखनऊ की टीम 87 रन बनाए और आखिरी के 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 72 रन बना सके।
embarassing from pant 🤢 https://t.co/pSTn3lkScf pic.twitter.com/snbPkwAIwl
— sᴜɢᴀʀ (@Sugar_Sai_Gill) April 22, 2025
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म इतनी खराब है कि कप्तान होने के बावजूद मेंटर जहीर खान ने उनसे पहले इंपैक्ट प्लेयर आयुष बडोनी को उतारा। आयुष ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए। आयुष जबआउट हुए तो पंत को सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए मिली, उस पर कप्तान कोई रन नहीं बना पाए और पुराना शॉट खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह LSG डगआउट में मेंटर जहीर खान से बहस करते हुए दिख रहे हैं। पंत के इस वीडियो से ये समझ आ रहा है कि उन्हें देरी से बैटिंग करने के लिए भेजने के फैसले से वह नाराज थे।
Suresh Raina और Anil Kumble ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने स्टोरस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि पंत और जहीर के बीच उनकी बैटिंग की पोजीशन को लेकर बात हो रही होगी। उन्होंने कहा कि 20 ओवर बचे हैं। आपको विकेट बचाने हैं और टीम की कप्तानी करनी है। आपको अपनी टीम को जिताना है और वह जहीर खान से इसी बारे में बात कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह कह रहे हैं कि मैंने कहा था, मुझे अंदर भेजो।
रैना के अलावा भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी पंत और जहीर की इस वायरल वीडियो पर कहा कि आपको इन स्थितियों में शांति बनानी होगी। वह कप्तान हैं। उसे इसे सकारात्मक तरीके से लेना होगा। उसके मन में जो भी निराशा या गुस्सा है, उसे उसे सकारात्मक प्रदर्शन में बदलना चाहिए।
𝐒𝐢𝐥𝐥𝐲 𝐌𝐢𝐬𝐭𝐚𝐤𝐞? 🫣
Rishabh Pant’s delayed entry with the bat didn’t sit well with our experts, @anilkumble1074 and @ImRaina 🧐
What are your thoughts on this? 🤔#IPLRevengeWeek #SRHvMI | WED, 24 APR, 6:30 PM | LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/9JhFU1ltZP
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।