Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के वर्ल्‍ड कप खेलने पर भी लटकी तलवार, भारतीय फैंस के लिए आई दिल तोड़ देने वाली खबर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 04:49 PM (IST)

    Rishabh Pant Injury Update भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के क्रिकेट एक्‍शन में लौटने पर बड़ा अपडेट आया है। ऋषभ पंत सितंबर में एशिया कप और इस साल भारत में होने वाले वर्ल्‍ड कप 2023 से बाहर रह सकते हैं।

    Hero Image
    Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत का वर्ल्‍ड कप में खेलना मुश्किल

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऋषभ पंत की क्रिकेट के मैदान में कब वापसी होगी। इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज का दिसंबर में गंभीर कार एक्‍सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वो ठीक होने में जुटे हुए हैं। पंत हाल ही में अरुण जेटली क्रिकेट स्‍टेडियम में मैच देखने आए थे, तब वो बैसाखी के सहारे चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत के बारे में ताजा जानकारी है कि वो सितंबर में होने एशिया कप और इस साल भारत में होने वाले वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पंत अगर बहुत जल्‍द मैदान पर वापसी करना चाहेंगे तो जनवरी तक ठीक होकर लौट पाएंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पंत के करीबी ने जानकारी दी कि विकेटकीपर बल्‍लेबाज को बिना सहारे चलने में कुछ सप्‍ताह लगेंगे।

    बीसीसीआई ने पहले कहा था, ''ऋषभ पंत की रिकवरी प्रक्रिया में सभी चीजें की जा रही हैं। इस दौरान उन्‍हें जो भी समर्थन चाहिए, वो मुहैया कराई जा रही हैं।'' पंत ने जनवरी में लिगामेंट टियर की सर्जरी कराई थी। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पंत को दूसरी सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।

    बता दें कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत ने टेस्‍ट प्रारूप में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाली है जबकि सीमित ओवर क्रिकेट में केएल राहुल इस जिम्‍मेदारी को निभाते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने मंगलवार को डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम का एलान किया, जिसमें केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। हालांकि, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2023 में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।