Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs DC: लगातार दूसरी शर्मनाक हार से तिलमिलाए कप्तान Rishabh Pant, गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास; बल्लेबाजों पर भी बरसे

    आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया। मुंबई से मिले 235 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली की ओर से 25 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    MI vs DC: हार के बाद टीम पर बरसे कप्तान पंत।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स का हाल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बेहाल रहा। वानखेड़े के मैदान पर पंत की टोली को हार्दिक की ब्रिगेड ने 29 रन से पटखनी दी। लगातार दूसरे मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। सीजन की चौथी हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए। पंत ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार पर क्या बोले पंत?

    ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद कहा, "जाहिर तौर पर हम मुकाबले में बने हुए थे, लेकिन हम पावरप्ले में पर्याप्त रन नहीं बना सके थे। जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो पावरप्ले का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। हमने कुछ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की, पर हर ओवर में 15 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाना आसान नहीं होता है।"

    यह भी पढ़ेंMI vs DC: Jasprit Bumrah के हाथ से निकली किलर यॉर्कर, चाहकर भी कुछ नहीं कर सके Prithvi Shaw, गोली की तरह स्टंप ले उड़ी गेंद- VIDEO

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने आगे कहा, "हां, गेंद से हमारे लिए कुछ ओवर खराब रहे, लेकिन ऐसा होता रहता है। गेंदबाजों को विकेट में गेंदबाजी करनी चाहिए। धीमी गति की गेंद और गेंदबाजी में विविधता काफी महत्वपूर्ण होती है। गेंदबाजों के लिए कंडिशंस को समझना भी जरूरी है। मुझे लगता है कि हमको कुछ एरिया में सुधार करने की जरूरत है। खासतौर पर डेथ ओवर बॉलिंग और बल्लेबाजी में भी।"

    बेकार गई स्टब्स की तूफानी पारी

    मुंबई इंडियंस से मिले 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, पृथ्वी शॉ ने 66 रन का योगदान दिया।

    इससे पहले, मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बल्ले से धमाल मचाया। रोहित 49 और ईशान 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर नाबाद 39 रन कूटे, जिसके बूते मुंबई की टीम स्कोर बोर्ड पर 234 रन लगाने में सफल रही।