Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'LSG के कोच में दिमाग नहीं क्या?' Rishabh Pant के साथ हुई नाइंसाफी पर जमकर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर

    कृष श्रीकांत ने ऋषभ पंत को सही तरह नहीं संभालने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच जस्‍टिन लैंगर व जहीर खान की आलोचना की है। श्रीकांत ने हाल ही के मैच में पंत के देरी से बल्‍लेबाजी करने पर सवाल खड़े किए। अनिल कुंबले ने भी पंत के बल्‍लेबाजी क्रम पर चिंता जाहिर की। ऋषभ पंत ने मौजूदा आईपीएल में 10 पारियों में 110 रन बनाए।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 02 May 2025 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    ऋषभ पंत के साथ नाइंसाफी पर भड़के कृष श्रीकांत

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्‍य कृष श्रीकांत ने ऋषभ पंत को सही तरीके से नहीं संभालने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर और जहीर खान पर जमकर भड़ास निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने मौजूदा आईपीएल में 10 पारियों में 110 रन बनाए। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो चीकी चीका में कहा, 'मुझे समझ नहीं आता। ऋषभ पंत केवल दो गेंदों के लिए बल्‍लेबाजी करने क्‍यों आए?'

    श्रीकांत ने क्‍या कहा

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'जस्टिन लैंगर क्‍यों करना चाह रहे थे? टीम प्रबंधन क्‍या करना चाह रहा था? जहीर खान क्‍या करने की कोशिश कर रहे थे? मुझे नहीं पता। कुछ लोगों ने कहा कि ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी के लिए जाना चाहते थे, लेकिन प्रबंधन ने उन्‍हें अनुमति नहीं दी।'

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant पर BCCI ने ठोका 24 लाख रुपये का जुर्माना, LSG की पूरी टीम भी नहीं बच पाई; मिल गई बड़ी सजा

    याद दिला दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स का जब दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबला हुआ तब ऋषभ पंत सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए और तब पारी में केवल दो गेंदें बची थी। पंत कोई रन नहीं बना सके और आखिरी गेंद पर आउट हो गए। श्रीकांत ने कहा, 'ऋषभ पंत टीम के कप्‍तान हैं। उन्‍हें किसी की अनुमति की क्‍या जरुरत? दिन के अंत में यह टीम प्रबंधन का फैसला है।'

    कुंबले ने जताई चिंता

    पूर्व भारतीय कप्‍तान अनिल कुंबले ने भी पंत के निचलेक्रम में खेलने पर सवाल खड़े किए हैं। कुंबले ने जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा, 'यह ठीक है कि आप देर से आकर दबावमुक्‍त होकर खुलकर खेलना चाहते हैं, लेकिन पंत बहुत देर से खेलने उतरे। क्‍या ये उनका फैसला था? या फिर ये कोच जस्टिन लैंगर या मेंटर जहीर खान का फैसला था? आखिर ये किसका फैसला था? क्‍योंकि पंत बहुत निराश दिखे?'

    कुंबले ने कहा, 'पंत ने जिस तरह की निराशा जाहिर की, उससे ये पता चलता है कि उन्‍हें गलत ठहराया गया। वो संभवत: ऊपर बल्‍लेबाजी करना जाना चाहते थे।' लखनऊ सुपरजायंट्स अपना अगला मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: MI vs LSG: 'ये सही नहीं है', मुंबई से हार के बाद किस बात पर बौखला गए कप्तान ऋषभ पंत, इस फैसले को बताया बिल्कुल सही