Rinku Singh ने Virat Kohli को किया इग्नोर? IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का वायरल VIDEO मचा रहा बवाल
Rinku Singh not shake hands with Kohli आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से हुई। ओपनिंग सेरेमनी में कई फिल्मी सितारों ने अपनी प्रस्तुति से हर किसी का दिल जीता। समारोह का संचालन बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने किया। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया गया लेकिन रिंकू ने कोहली से उस दौरान हाथ नहीं मिलाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rinku Virat Kohli Video: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भव्य उद्घाटन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने किया।
इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे तब गौर किया गया जब ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर किसी यूजर ने शेयर की।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जब शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया तो वह उन्होंने विराट कोहली को इग्नोर किया और उनसे बिना हाथ मिलाए आगे बढ़ गए। अब ये वायरल वीडियो के बाद फैंस रिंकू को इस हरकत के लिए खूब सुना रहे हैं।
Rinku Singh ने IPL Opening Ceremony के दौरान Virat Kohli से नहीं मिलाया हाथ
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से बवाल मच रहा है। देखा जा रहा है कि आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) के दौरान शाहरुख खान सबसे पहले आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली को मंच पर बुलाते है। विराट कोहली को 'GEN Of GOLD' कहा जाता है। इस दौरान किंग जब स्टेज पर आते है तो शाहरुख खान क्राउड को कोहली-कोहली के नारे लगाने को भी कहते है।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने IPL 2025 के ओपनिंग मैच में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-रोहित भी आज तक नहीं कर पाए ये काम
इसके बाद केकेआर की टीम से शाहरुख खान रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाते हैं। जैसे ही रिंकू को लेने शाहरुख जाते हैं तो देखा जाता है कि रिंकू उनसे हाथ मिलाते हैं, लेकिन जब वह स्टेज पर पहुंचते हैं तो वहां खड़े विराट कोहली को वह हाथ नहीं मिलाते। इसके बाद फैंस ये कहने लगे हैं कि रिंकू सिंह ने विराट कोहली को इग्नोर किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके मजे ले रहे है।
Rinku singh ignored Virat Kohli 💔 pic.twitter.com/qg1IAvXKOU
— Ankit Sheoran (@sheoranankit_) March 22, 2025
KKR Vs RCB Match Highlights: आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से पटखनी दी
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत के हीरो विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (59) रहे। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी मैच में 3 अहम विकेट लिए।
केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 55 रन और सुनील नरेल ने 44 रन की पारी खेली थी। केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए।
Rinku Singh ne Virat Kohli se haath kyu nhi milaya 😔😴🙇 pic.twitter.com/hbf0T9tQxc
— Md Charag Alam (@charag_official) March 23, 2025
Lekin bhaiya aaj rinku singh ignore kar ke galat kiya Virat Kohli Ke Sath
— 🚩 (@rranjan257) March 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।