RCB vs SRH Playing 11: कोहली की टीम में आएगा तूफानी बल्लेबाज, हैदराबाद में होगी ट्रेविस हेड की वापसी!
आईपीएल-2025 के दोबारा शुरू होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अपना पहला मैच खेलने जा रही है। इससे पहले उसका एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। इस बार उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और हैदराबाद बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच में क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 की प्लेऑफ की सभी चारों टीमें तय हो चुकी हैं। अब जंग है तो टॉप-2 में फिनिश करने की और जो टीमें अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाई हैं उनकी कोशिश विजयी विदाई लेने की। आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस टीम का सामना शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से है जो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
आरसीबी के लिए लड़ाई है तो टॉप-2 में फिनिश करने की। इससे उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे। इस समय आरसीबी के 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ 17 अंक हैं। अभी उसे दो और मैच खेलने हैं और टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे हर मैच जीतने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- MI कैसे IPL 2025 Points Table के टॉप पर पहुंच सकती है? आसानी से समझें सभी समीकरण
ट्रेविस हेड की होगी वापसी?
हैदराबाद का पिछला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से था। इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नहीं खेले थे क्योंकि उन्हें कोविड हुआ था। कोविड की स्थिति को देखते हुए हेड का अगले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है क्योंकि इस बीमारी में कुछ दिन क्वारंटीन रहना पड़ता है। हैदराबाद ने भी हेड को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। अगर हेड नहीं खेलते हैं तो अर्थव ताइदे की जगह पक्की है। उनके साथ अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हैदराबाद कोई और बदलाव करे इसकी संभावना नजर नहीं आती है। बस सभी की निगाहें इसी बात पर हैं कि हेड खेलेंगे या नहीं। उनके खेलने के चांसेस कम ही लग रहे हैं।
आरसीबी में आएगा तूफानी बल्लेबाज?
आरसीबी को मैच से पहले एक झटका लगा है। इंग्लैंड के जैकब बैथेल अपने देश लौट रहे हैं। उनकी जगह आरसीबी ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेईफर्ट को जोड़ा है। बहुत संभावना है कि सेईफर्ट हैदराबाद के खिलाफ कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दें। देवदत्त पडिक्कल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं और अब हैदराबाद के खिलाफ वह आरसीबी की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, टिम सेइफर्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अर्थव ताइडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा।
यह भी पढ़ें- MI vs DC: धमाका! Suryakumar Yadav ने T20 में की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी; सचिन भी छूटे पीछे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।