Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs SRH Live Streaming: नहीं खरीदी मैच की टिकट तो मत हो परेशान! इस तरह फ्री में उठाए आरसीबी-हैदराबाद के मुकाबले का लुत्फ

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 04:04 PM (IST)

    आईपीएल के 17वें सीजन का 30वां मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। आरसीबी टीम ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है। आखिरी मैच में आरसीबी को मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी।

    Hero Image
    RCB vs SRH Live Streaming: कहां देखें आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली आईपीएल 2024 में लगातार एक-से-बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लीग में अब तक खेले गए सभी मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका पर टॉप पर विराजमान हैं, जबकि सबसे आखिरी पायदान पर फाफ डूप्लेसी की आरसीबी टीम मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी टीम ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की, जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है। आखिरी मैच में आरसीबी को मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी। अब आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से अपने होम ग्राउंड में 15 अप्रैल को होना है।

    पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की, जबकि दो मैचों में हार झेली है। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में हैदराबाद की नजरें जीत की हैट्रिक पर होगी। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मैच देखा जा सकता है?

    आईपीएल 2024 में RCB vs SRH का मैच कब खेला जाएगा?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मैच 15 अप्रैल को खेला जाएगा।

    RCB vs SRH के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मैच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें:'Rohit Sharma को खरीदने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दूंगी…’, IPL 2025 के लिए Preity Zinta ने अपनी रणनीति का किया खुलासा

    RCB vs SRH का मैच कितने बजे शुरू होगा?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

    RCB vs SRH के मैचों का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

    RCB vs SRH के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।