RCB vs PBKS Final Pitch Report: फाइनल में बल्लेबाजों को मिलेगी मदद या गेंदबाजों का होगा राज? जानिए पिच का ताजा हाल
आईपीएल-2025 को नया विजेता मिलने वाला है। तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये आरसीबी और पंजाब के बीच खिताबी मुकाबला होने वाला है। सभी क ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 अब अपने अंत की तरफ है। इस सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। अब तीन जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में खिताबी भिड़ंत होगी। इस बार एक बात तय है कि आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। ये दोनों टीमें अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीती हैं। खिताब जीतने के लिए दोनों टीमों जमकर तैयारी करेंगी और ऐसे में पिच को नजरअंदाज करने की जल्दी नहीं करेंगी।
ये खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसी मैदान पर पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालिफायर खेला गया जिसमें पंजाब ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने अय्यर को किया ‘विंक’, चहल की नई GF खुशी से झूमीं… PHOTOS से देखें मैच के 5 वायरल मोमेंट्स
कैसी रहेगी पिच
इस मैच पर जो दूसरा क्वालिफायर खेला गया था उसमें 400 से ज्यादा रन बने थे। पंजाब ने 204 रनों का टारगेट चेज किया। ये बताता है कि यहां की पिच पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। यहां रनों की बारिश होती है और फाइनल मैच में भी इसी की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के पास कुछ बड़े हिटर्स हैं जो इस मैदान पर तेजी से रन बना सकते हैं और तूफान मचा सकते हैं। गेंदबाजों को सिर्फ शुरुआती ओवरों में ही मदद मिलेगी।
ऐसे में देखा जाए तो यहां गेंदबाजों की आफत है। जिस टीम के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर कम रन खर्च करेंगे उस टीम की जीत तय है। यानी यहां जीत गेंदबाजों पर निर्भर है।
क्या कहता है मौसम?
पिच के साथ-साथ सभी की नजरें मौसम पर भी होंगी। दूसरे क्वालिफायर के दौरान बारिश ने मैच में खलल डाला था और काफी देर के बाद मैच शुरू हो सका था। हालांकि, एक्यूवेदर के मुताबिक फाइनल मैच वाले दिन अहमदाबाद का मौसम 35 डिग्री के आसपास रहेगा और ये 31 डिग्री तक गिर सकता है। बादल साफ रहने की संभावना है और बारिश की संभावना जताई नहीं गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।