Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs KKR Playing 11: 'संन्‍यास' के बाद मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली, मयंक अग्रवाल पर भरोसा जता सकती बेंगलुरु

    Updated: Fri, 16 May 2025 03:14 PM (IST)

    भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव खत्‍म होने के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई को होने वाले मैच से आईपीएल 2025 का पुन आगाज होगा। यह मुकबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीतना होगा।

    Hero Image
    आरसीबी की नजर पहले पायदान पर होगी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव खत्‍म होने के बाद आईपीएल 2025 की वापसी हो रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई को होने वाले मैच से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा। यह मुकबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीतना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, फ्रेंचाइजी की कोशिश 2 मुकाबले जीतकर टॉप पर रहने पर होगी। कोलकात भले ही अपने बचे हुए दोनों मैच जीत ले, फिर भी उनके 15 प्‍वाइंट्स ही होंगे। ऐसे में उन्‍हें प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए किस्‍मत का साथ चाहिए होगा।

    भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए तनाव के कारण आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा था। ऐसे में कई विदेश प्‍लेयर अपने घर वापस लौट गए थे। अब हालात सामान्‍य हो गए हैं, लेकिन कई प्‍लेयर वापस नहीं आए हैं। दूसरी ओर आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार भी चोटिल हो गए थे। हालांकि, मैच से पहले उन्‍होंने आज अभ्‍यास किया। ऐसे में वह कोलकाता के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।

    ये हो सकते विराट के जोड़ीदार

    आरसीबी की ओर से जैकब बेथेल या फिल सॉल्ट में से कोई एक विराट कोहली का जोड़ीदार हो सकता है। कोहली टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद मैदान पर उतरेंगे। देवदत्‍त पडिक्‍कल की जगह टीम में आए मयंग अग्रवाल को 3 नंबर पर आजमाया जा सकता है। कप्‍तान पाटीदार 4 और विकेटकीपर जितेश शर्मा 5 नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। टिम डेविड को लोअर ऑर्डर में खेलने उतर सकते हैं। क्रुणाल पांड्या एक बार फिर ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और यश दयाल के कंधों पर गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी हो सकती है।

    RCB की संभावित प्लेइंग 11

    जैकब बेथेल/फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान, फिटनेस पर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।

    इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: सुयश शर्मा

    कोलकाता नहीं करेगी ज्‍यादा बदलाव

    भाग्‍य के भरोसे प्‍लेऑफ की राह तलाश रही कोलकाता की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 3 नंबर पर कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे खुद आ सकते हैं। कोलकाता प्‍लेइंग 11 में ज्‍यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह पर भरोस जता सकती है।

    KKR की संभावित प्लेइंग 11

    रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोईन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

    इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: हर्षित राणा

    ये भी पढ़ें: RCB vs KKR Live Streaming: IPL 2025 की वापसी; जानें कब, कहां और कैसे देखें बेंगलुरु-कोलकाता की टक्‍कर