RCB vs KKR Pitch Report: बारिश की आशंका के बीच बेंगलुरु में बरसेंगे बल्लेबाज! जानिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज
RCB vs KKR Pitch Report इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लीग को रोकना पड़ा था। अब आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लीग को रोकना पड़ा था। अब आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश के आसार हैं। गुरुवार को बेंगलुरु में जमकर बारिश भी हुई थी। टिम डेविड इस बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए थे। बारिश के बीच आइए जानते हैं कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान की छोटी बाउंड्री और सही उछाल बल्लेबाजों को अपने शॉट खुलकर खेलने में मदद करती है। ऐसे में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर आमतौर पर स्कोर 200-210 के आसपास रहता है। बेंगलुरु में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ता है। मुकाबले के दूसरे हाफ में ओस की भूमिका होने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। इतना ही नहीं शनिवार को बेंगलुरु में बारिश की आशंका भी है।
मौसम अपडेट
17 मई को बेंगलुरु के मौसम की बात करें पूरे दिन बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच पर इसका प्रभाव पड़ेगा। शाम के समय बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे। साथ ही 2 घंटे तक बारिश की संभावना है। बेंगलुरु में शनिवार रात को 7.9 मिली मीटर बारिश होगी। 48 प्रतिश तक वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही तूफान के भी आसार हैं। मैच का रिजल्ट निकलने के लिए 5-5 ओवर का खेल होना जरूरी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।