Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs GT Pitch Weather Report: गेंदबाजों के लिए काल है चिन्नास्वामी स्टेडियम, बारिश कर सकती है मजा किरकिरा

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    IPL 2025 के 14वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB ने अपने पहले 2 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम होग ग्राउंड पर फैंस को निराश नहीं करते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।

    Hero Image
    लगातार तीसरी जीत पर होगी बेंगलुरु की नजर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह टक्‍कर बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। RCB ने अपने पहले 2 मैच में जीत दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम होग ग्राउंड पर फैंस को निराश नहीं करते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगे। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी। ऐसे में शुभमन गिल की नजर जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी।

    बेंगलुरु पर जमकर बरसेंगे रन

    इस बीच आइए जानते हैं कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा। साथ ही 2 अप्रैल को बेंगलुरु का मौसम कैसा रहने वाला है। बता दें कि आईपीएल 2025 में पहली बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई मैच खेला जाएगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। बेंगलुरु का यह स्‍टेडियम छोटा है ऐसे में जमकर बाउंड्री लगने की संभावना है। यही कारण है कि बेंगलुरु और गुजरात का मैच हाई स्‍कोरिंग हो सकता है। इस मैदान पर गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में बल्‍लेबाजों का हावी होना स्वाभाविक है। बुधवार को बेंगलुरु में फैंस को पैसा वसूल मैच देखने को मिलने वाला है।

    ये भी पढ़ें: MI vs KKR: मुंबई ने IPL 2025 में वानखेड़े स्‍टेडियम पर किया जीत का 'शंखनाद', कोलकाता को एकतरफा मैच में पटका

    बेंगलुरु का मौसम रहेगा मिला-जुला

    बुधवार को बेंगलुरु का मौसम गर्म रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक शाम होते गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। दिन भर भीषण गर्मी के बाद रात में हल्‍की बारिश की संभावना भी है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। इतना ही 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं शाम के समय भी हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है। 33 प्रतिशत तक बाद छाए रहेंगे।

    ये भी पढ़ें: MI vs KKR: 'प्रैक्टिस में भांप ली थी अश्विनी कुमार की खासियत', जीत के बाद युवा गेंदबाज के बारे में हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा