Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RCB Vs GT Live Streaming: स्मार्टफोन पर देखना है आरसीबी-गुजरात का लाइव मैच तो इन आसान-सी टिप्स को करें फॉलो

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 01:28 PM (IST)

    RCB Vs GT Live Streaming full Details आईपीएल 2025 का 14वां मैच आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच 2 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमों की इस ग्राउंड पर दो बार इतिहास में भिड़ंत हो चुकी है जिसमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।

    Hero Image
    RCB Vs GT Match Today Live Streaming Details

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB Vs GT Live Streaming Details: आईपीएल 2025 का 14वां मैच आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच 2 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की इस ग्राउंड पर दो बार इतिहास में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम ने अपने आखिरी दो मैचों में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका पर टॉप पर मौजूद है, जबकि गुजरात की टीम की सीजन में शुरुआत निराशाजनक हुई है।

    पंजाब किंग्स ने उन्हें 11 रन से मात दी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने जीत हासिल की। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फ्रैंस फ्री में गुजरात-आरसीबी का मैच देख सकते हैं।

    RCB Vs GT Match Today Live Streaming Details

    • मैच- आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस
    • वेन्यू-एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
    • समय और तारीख- 2 अप्रैल 2025, रात- 7:30 बजे
    • लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग- स्पोर्ट्स 18/ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्थ, जियो हॉटस्टार (ऐप और वेबसाइट)

    अगर आपको आसान-तरीके से अपने फोन पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है तो जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड ऐप करें और उसमें अपना नंबर लॉग-इन करके मुफ्त में मैच का मजा लें।

    RCB Vs GT Pitch Report: कैसा खेलेगी चिन्नास्वामी की पिच?

    बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमेंद मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता है और पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है, क्योंकि इस वेन्यू पर रन चेज आसान होता है।

    यह भी पढ़ें: IPL में डेब्यू करते ही छा गए Aniket Verma, रणजी में नहीं मिला चांस, लेकिन अब बड़े-बड़े सूरमाओं के उड़ाए होश

    M Chinnaswamy Stadium IPL Stats

    • कुल मैच खेले गए- 95
    • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते- 41
    • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते- 50
    • बेनतीजा- 4
    • टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम ने जीते- 50
    • टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम ने जीते- 41
    • सबसे बड़ा टीम टोटल- 287/3 (सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बनाया गया)
    • सबसे छोटा टीम टोटल- 82 (आरसीबी द्वारा बनाम केकेआर)

    RCB Vs GT Head-to-Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    • खेले गए मैच कुल-5
    • आरसीबी ने जीते- 3
    • गुजरात ने जीते- 2
    • टाई-0
    • बेनतीजा-0

    यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS Playing 11: लखनऊ से होगी साउथ अफ्रीकी कप्‍तान की छुट्टी! दूसरी जीत पर पंजाब की नजर

    RCB Vs GT Playing XI Predicted: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

    इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

    इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर