Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs GT: 'किंग' कोहली के शतक पर भारी पड़ी 'प्रिंस' गिल की पारी, 6 विकेट से आरसीबी हारी; मुंबई प्लेऑफ में

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Mon, 22 May 2023 12:47 AM (IST)

    RCB vs GT आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को चूर-चूर कर दिया।

    Hero Image
    शुभमन गिल और विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल में लगातार दो शतक। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के नए 'प्रिंस' शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ आरसीबी का आईपीएल (IPL 2023) में सफर खत्म हो गया। वहीं, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। कोहली ने शानदार नाबाद शतक लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाया। नूर अहमद को दो विकेट मिले।

    गिल और शंकर के बीच शतकीय साझेदारी

    198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने पहला विकेट जल्दी गंवाया। साहा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रख दी। विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने नाबाद रहते हुए इस सीजन लगातार दूसरा आईपीएल शतक लगाया। गिल ने नाबाद 104 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।

    मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ में

    आरसीबी के लिए यह मस्ट विन मैच था, लेकिन गुजरात ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। आरसीबी के 15 से खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई। मुंबई 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। वहीं, पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मई को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।