RCB vs CSK Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, चेन्नई का सफर हुआ समाप्त
आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर हुआ। आरसीबी ने 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि सीएसके का सफर समाप्त हो गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Live Score: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 27 रन से हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर समाप्त हो गया। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। रचिन रवींद्र ने 60 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 42 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का हाल
कप्तान फाफ डू प्लेसी (54) और अन्य बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली (47) ने 78 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। सैंटनर ने कोहली को लांग ऑन पर डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद कप्तान का साथ निभाने के लिए रजत पाटीदार आए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। डू प्लेसी अटपटे अंदाज में रन आउट हुए।
पाटीदार-ग्रीन की अर्धशतकीय साझेदारी
इसके बाद रजत पाटीदार (41) और कैमरन ग्रीन (38*) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को शानदार स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। ठाकुर ने पाटीदार को डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) बेहद उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 200 रन के पार लगाया।
कैमररन ग्रीन ने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर के खाते में एक-एक विकेट आया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस हार के साथ ही चेन्नई का सफर समाप्त हो गया।
मिचेल सेंटनर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। फाफ डुप्लेसिस ने हवा में छलांग लकाकर गजब का कैच पकड़ा। एमएस धोनी क्रीज पर आए हैं।
16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 138/6
चेन्नई सुपर किंग्स के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। रचिन रवींद्र 60 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, शिवम दुबे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में फर्ग्यूसन को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। क्रीज पर रविंद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर मौजूद हैं।
14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर- 125/5
85 रन के स्कोर पर सीएसके ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। लॉकी फर्ग्यूसन ने डूप्लेसी क हाथों अंजिक्य रहाणे को कैच आउट कराया। रहाणे इस दौरान 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन रहा। रहाणे (33) और रचिन (38) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
पारी के आठवें ओवर में रचिन रविंद्र के बल्ले से सिक्स निकला और इस सिक्स के साथ ही रहाणे और रचिन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई।
8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 78/2
सीएसके का स्कोर पावरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन पहुंच गया। रचिन रवंद्र और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है। वहीं, आरसीबी के गेंदबाज विकेट की तलाश में है।
छह ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 58/2 रहा।
पांच ओवर के बाद सीएसके ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। रचिन रविंद्र (17) और अंजिक्य रहाणे (13) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
सीएसके की टीम को पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल के रूप में दूसरा विकेट गंवाया। यश दयाल ने विराट कोहली के हाथों मिचेल को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
सीएसके को पहली ही गेंद पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में झटका लगा। रुतुराज गायकवाड़ को ग्लेन मैक्सवेल ने यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान रुतुराज अपना खाता तक नहीं खोल सके।
कप्तान फाफ डू प्लेसी (54) और अन्य बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली (47) ने 78 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। सैंटनर ने कोहली को लांग ऑन पर डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान का साथ निभाने के लिए रजत पाटीदार आए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। डू प्लेसी अटपटे अंदाज में रन आउट हुए।
पाटीदार-ग्रीन की अर्धशतकीय साझेदारी
इसके बाद रजत पाटीदार (41) और कैमरन ग्रीन (38*) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को शानदार स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। ठाकुर ने पाटीदार को डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) बेहद उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 200 रन के पार लगाया।
कैमररन ग्रीन ने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर के खाते में एक-एक विकेट आया।
शार्दुल ठाकुर पारी का आखिरी ओवर करने आए। कैमरन ग्रीन ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। तीसरी गेंद पर मैक्सी ने हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर शानदार छक्का जमाया। चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने कवर्स के पास से चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर ठाकुर ने ग्लेन मैक्सवेल को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट कराया। ग्लेन मैक्सवेल ने 5 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। आखिरी गेंद ठाकुर ने डॉट डाली। इसी के साथ आरसीबी ने सीएसके को जीतने के लिए 219 रन का लक्ष्य दिया। इस ओवर में 13 रन बने और एक विकेट आया।
20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 218/5। कैमरन ग्रीन 38* और महिपाल लोमरोर 0* रन बनाकर क्रीज पर रहे।
तुषार देशपांडे पारी का 19वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर कार्तिक ने सिंगल लिया। दूसरी गेंद वाइड डाली। ग्रीन ने दूसरी गेंद पर लिया सिंगल। देशपांडे ने फिर ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डाली, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया। कार्तिक ने चौथी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। अगली गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़ा। देशपांडे ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डाली, जिस पर कार्तिक ने स्कूप शॉट दिखाकर विकेटकीपर और शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से चौके के लिए खेल दिया। कार्तिक का चकमेदार शॉट। पांचवीं गेंद पर तुषार ने कार्तिक को विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया। कार्तिक ने 6 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही चौका दिया। इस ओवर में 18 रन बने और एक विकेट आया।
19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 205/4। कैमरन ग्रीन 37* और ग्लेन मैक्सवेल 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर पारी का 18वां ओवर करने आए। कैमरन ग्रीन ने पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े। बड़ी बात कि ग्रीन ने दोनों छक्के मिडविकेट की दिशा में जमाए। तीसरी गेंद पर ग्रीन ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर रजत पाटीदार का लांग ऑन बाउंड्री पर डैरिल मिचेल ने शानदार कैच लपका। रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन बनाए। दिनेश कार्तिक आए और पहली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 16 रन बने और एक विकेट आया।
18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 187/3। कैमरन ग्रीन 36* और दिनेश कार्तिक 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
तुषार देशपांडे ने पारी का 17वां ओवर किया। रजत पाटीदार ने ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की और अंत भी छक्का जड़कर किया। इस ओवर में कुल 16 रन बने।
17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 171/2। रजत पाटीदार 41* और कैमरन ग्रीन 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर पारी का 16वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर रजत पाटीदार ने थर्डमैन की दिशा में चौका जमाया। दूसरी गेंद पर रजत पाटीदार स्कूप शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। सीएसके ने रिव्यु लिया। यह खराब गया क्योंकि गेंद का इंपैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर था। तीसरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। ठाकुर ने लो फुलटॉस गेंद फेंकी, जो किसी गिफ्ट की तरह ग्रीन के लिए रही। शानदार शॉट खेला। चौथी गेंद पर ग्रीन ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर पाटीदार ने सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर ग्रीन ने लांग ऑफ की दिशा में चौका जमाया। रुतुराज गायकवाड़ ने कैच छोड़ दिया। इस ओवर में 17 रन बने।
16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 155/2। रजत पाटीदार 28* और कैमरन ग्रीन 22* रन बनाकर खेल रहे हैं।
सिमरजीत सिंह पारी का 14वां ओवर करने आए। रजत पाटीदार ने दूसरी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री हासिल की। वह भाग्यशाली रहे कि धोनी कैच पकड़ने के लिए उछले नहीं। तीसरी गेंद पर पाटीदार ने फाइन लेग की दिशा में दमदार छक्का जमाया। सिमरजीत पर दबाव दिखा और उन्होंने दो लगातार वाइड गेंदें डाली। पांचवीं गेंद पर ग्रीन ने कवर्स की दिशा में शानदार चौका जमाया। एकदम पारंपरिक कवर ड्राइव, देखकर मजा आ गया। इस ओवर में 19 रन बने।
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 132/2। रजत पाटीदार 22* और कैमरन ग्रीन 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मिचेल सैंटनर ने पारी का 13वां ओवर किया। पांच गेंदों में पांच सिंगल देने के बाद आखिरी गेंद पर फाफ डू प्लेसी को नाटकीय अंदाज में रन आउट किया। सैंटनर की गेंद पर रजत पाटीदार ने सीधा शॉट खेला। सैंटनर ने गेंद रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी। कई बार रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फाफ डू प्लेसी को रन आउट करार दिया। डू प्लेसी ने 39 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 113/2। रजत पाटीदार 11* और कैमरन ग्रीन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
महीश थीक्षणा पारी का 12वां ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर डू प्लेसी ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। तीसरी गेंद पर रजत पाटीदार ने लांग ऑफ के ऊपर से छक्का जमाया। पांचवीं गेंद पर पाटीदार ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर डू प्लेसी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 10 रन बने।
12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 108/1। फाफ डू प्लेसी 51* और रजत पाटीदार 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रवींद्र जडेजा पारी का 11वां ओवर करने आए। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने उनकी तगड़ी परीक्षा ली। इस ओवर में डू प्लेसी ने दो छक्के और एक चौका जमाया। इसके अलावा ओवर में दो सिंगल आए। इस तरह ओवर में कुल 20 रन बने।
11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 98/1। फाफ डू प्लेसी 49* और रजत पाटीदार 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मिचेल सैंटनर पारी का 10वां ओवर करने आए। पहली गेंद स्टंप्स पर डाली, जिस पर कोहली ने लेट कट खेलकर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर डू प्लेसी ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने स्लॉग स्वीप के जरिये मिडविकेट पर फ्लैट छक्का जमाया। चौथी गेंद पर सैंटनर ने सीएसके खेमे में खुशियां बिखेर दी। बाएं हाथ के स्पिनर ने कोहली को लांग ऑन पर डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। सैंटनर ने लेग स्टंप पर गेंद डाली, जिस पर कोहली के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद लांग ऑन की दिशा में गई। वहां मिचेल ने अच्छा कैच लपका। कोहली ने 29 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इस ओवर में 8 रन बने और एक विकेट आया।
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 78/1। फाफ डू प्लेसी 30* और रजत पाटीदार 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रवींद्र जडेजा पारी का 9वां ओवर करने आए। डू प्लेसी ने पहली गेंद पर स्वीपर कवर की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर कोहली ने दनदनाता हुआ छक्का जमाया। फैंस की खुशी देखने लायक। कोहली हैं तो मुमकिन है। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर कोहली ने स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 10 रन बने।
9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 70/0। विराट कोहली 40* और फाफ डू प्लेसी 29* रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी चेन्नई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रही है। पावरप्ले के तुरंत बाद आरसीबी ने 50 रन का स्कोर पार कर लिया है। विराट कोहली को डू प्लेसी की तुलना में ज्यादा आक्रामक अंदाज में देखा जा रहा है। कोहली ने खबर लिखे जाने तक दो चौके और इतने ही छक्के जमाए हैं। वहीं, फाफ डू प्लेसी ने दो चौके और एक छक्का जड़ा है।
7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 52/0। विराट कोहली 28* और फाफ डू प्लेसी 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांच ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 37 रन रहा। विराट कोहली (22) और फाफ डूप्लेसी (14) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
चिन्नास्वामी में बारिश रुक चुकी है और इसके बाद आरसीबी की पारी जारी हुई। 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट गंवाए 35 रन रहा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में बारिश की वजह से आरसीबी बनाम सीएसके का मैच रुक गया। 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 31 रन रहा।
दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन रहा। फाफ डूप्लेसी (12) और विराट कोहली (6) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
सीएसके के खिलाफ आरसीबी की टीम की पारी शुरू हो गई। आरसीबी की तरफ से स्टार बैटर विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
आरसीबी इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट- स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट- शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी।
रजत पाटीदार, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरिल मिचेल, अजिंक्ये रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे. ,सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा
फाफ डूप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, यश दयाल, कर्ण, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
आरसीबी के खिलाफ सीएसके की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीएसके की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। मोईन अली की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है।
ये कयास लगाया जा रहा है कि विराट कोहली और एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर शायद आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे, क्योंकि धोनी का शायद ये आखिरी मैच हो सकता है।
आरसीबी बनाम सीएसके के बीच मैच के लिए टॉस का सिक्का 7 बजे उछाला जाएगा।
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मैच के दौरान भी बारिश और तूफान की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, टॉस के बाद आसमान काले बादल से घिरा रहेगा। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है
चिन्नास्वामी में आरसीबी बनाम सीएसके के मैच के टॉस के दौरान बारिश के 34 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टॉस में देरी देखने को मिल सकती है।
अगर आरसीबी बनाम सीएसके का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो सीएसके और आरसीबी को एक-एक अंक मिलेंगे। सीएसके की टीम के पास इस मैच के बाद 15 प्वाइंट और आरसीबी के पास कुल 13 अंक हो जाएंगे।
आरसीबी बनाम सीएसके मैच से पहले चिन्नास्वामी के मौसम को लेकर अपडेट सामने आया है। चिन्नास्वामी में धूप खिली है और अभी के मौसम को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
आरसीबी के खिलाफ सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है।
आरसीबी और सीएसके के बीच अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच 31 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें आरसीबी ने 10 मैच, जबकि सीएसके ने 21 मैच जीते है।
वीरेंद्र सहवाग ने आकाश चोपड़ा के सवालों का जवाब देते हुए धोनी और विराट कोहली में तुलना की। सहवाग ने कहा कि उन्हें धोनी का सिक्स ज्यादा पसंद है। वहीं, उन्हें विराट कोहली का चौका बहुत पसंद है।
आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सीएसके की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। सीएसके ने मौजूदा सीजन में अब तक 13 मैच खेले है और उसके पास अभी 14 अंक है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका पर सातवें स्थान पर है।
आरसीबी की टीम को अगर प्लेऑफ (RCB Playoffs Chances) के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे सीएसके के खिलाफ पहले तो मैच जीतना होगा। अगर आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करती है और 200 रन बना लेती है, तो उसे सीएसके को 182 रन के स्कोर पर ही रोकना होगा और 18 रन से जीत हासिल करनी होगी, ताकि वह प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सके। वहीं, आरसीबी अगर 200 रन चेज कर रही है तो उसे 11 गेंद बाकी रहते हुए ही लक्ष्य हासिल करना होगा।
हैदराबाद में गुरुवार को बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हुआ, जिसके बाद हैदराबाद की टीम केकेआर और राजस्थान के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई। अब प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक ही स्पॉट खाली है, जिसमें दो टीम- सीएसके या आरसीबी में से एक ही टीम बाजी मारेगी।
आरसीबी बनाम सीएसके के बीच होने वाले महामुकाबले के दौरान बारिश की संभावनाएं हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में शाम 6:30 बजे से रात के 11:30 बजे तक बारिश की 60-70 प्रतिशत संभावनाए हैं।